केक काटकर मनाया गया पत्रकार एकता संघ का 9वां स्थापना दिवस

संगठन के मजबूती और उसके विस्तार पर किया गया चर्चा

दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : पीपीगंज/ गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के के अकटहवा रोड स्थित जीवन ज्योति इण्टर कॉलेज में बृहस्पतिवार को भारत का सबसे बड़ा संगठन पत्रकार एकता संघ का नौवे स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। नौवे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्‍ठी का आगाज केक काट कर किया गया। पत्रकार एकता संघ से जुड़े पत्रकारों ने केक काट कर खुशियां मनाई।

यह भी पढ़ें :देसी शराब की दुकान पर चिखना बेचने वालों के द्वारा चोरी से जलायी जा रही विद्युत तार में फंसकर एक मदिरा प्रेमी जल कर घायल

इस दौरान संगठन के मजबूती और उसके विस्तार पर चर्चा की गई। पत्रकार एकता संघ जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार श्रीवास्तव,मंडल प्रभारी – राजेश कुमार श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष – कन्हैया लाल जायसवाल,मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ओझा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष – अजय कुमार वर्मा, जिला महामंत्री – अमित कुमार भारती आदि वक्‍ताओं ने पत्रकार एकता संघ की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र नौ वर्ष में पत्रकार एकता संघ ने जो मुकाम हासिल किया है। वो दूसरे संगठन 20 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं। कहा कि पत्रकार एकता संघ एकलौता ऐसा संगठन है, जो निःस्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है।

वक्‍ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्‍बन्‍धी कई अहम सुझाव दिए। पत्रकार एकता संघ की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कैम्पियरगंज- रामानंद कुमार एडवोकेट,तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष – अनिल कुमार,तहसील उपाध्यक्ष – वीरेंद्र प्रताप पाण्डेय,तहसील उपाध्यक्ष – शिवेन्द्र नाथ मिश्रा,तहसील महामंत्री – मुकेश कुमार रावत,तहसील मीडिया प्रभारी – शमसुद्दोहा,तहसील मंत्री – संदीप कुमार तहसील महासचिव – योगेन्द्र कुमार अग्रहरी ,तहसील सचिव – रोशन अली,तहसील सचिव – राधेश्याम

तहसील प्रचार मंत्री – धर्मेन्द्र कुमार सहानी ,तहसील कार्यकारिणी सदस्य – अनूप कुमार मिश्रा सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :देसी शराब की दुकान पर चिखना बेचने वालों के द्वारा चोरी से जलायी जा रही विद्युत तार में फंसकर एक मदिरा प्रेमी जल कर घायल