केंद्र के मोदी सरकार द्वारा 2024का संकल्प पत्र पर की गयी प्रेस वार्ता

शक्ति सिंह,सह प्रभारी :बहराइच। लोकसभा 56 के चुनाव कार्यालय पर केंद्र के मोदी सरकार द्वारा सोमवार 2024का संकल्प पत्र जारी किया गया। 2024का संकल्प पत्र पर एक प्रेस वार्ता जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडे के अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि व वक्ता सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 24 फरवरी 2024 को विकसित भारत के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है।

यह भी पढ़ें :बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करें -ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

इस दौरान मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं गृहमंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी का संपूर्ण विशिष्ट नेतृत्व इस अवसर पर उपस्थित रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों से भारत देश को श्रेष्ठ बनाने का कार्य किया है तथा इस संकल्प पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी 2047 तक भारत को विकसित करने का रोड मैप लाई है। गरीब परिवारों की सेवा मोदी की गारंटी के अंतर्गत मोदी जी की सरकार ने 5 वर्षों तक मुफ्त राशन योजना लागू की है भाजपा सरकार ने अब तक 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है तथा दाल खाद्य तेलों व सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी है।

जन औषधि केंद्रों पर 80 प्रतिशत दवाओं में छूट देकर लोगों को स्वाथ्य लाभ दिया जा रहा है ।मोदी सरकार ने अब तक 4 करोड़ पक्के आवास गरीबों को दिया है।आने वाले समय में 3 करोड़ और आवास गरीबों को देने की योजना है ।मध्य वर्ग परिवारों का विश्वास मोदी की गारंटी भाजपा सरकार ने गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किया है ।तथा अब सूर्य योजना के अंतर्गत मुक्त बिजली योजना द्वारा बिजली बिल शून्य करने और कमाई के अवसर पैदा करने का कार्य किया जा रहा है।

नारी शक्ति का सशक्तिकरण मोदी की गारंटी भाजपा ने पहले हर घर तक की गैस सिलेंडर की डिलीवरी सुनिश्चित की थी और अब हर घर तक पाइपलाइन के जरिए सस्ती गैस रसोई तक पहुंचाने का काम करेगी। प्रधानमंत्री जी ने युवाओं को रोजगार हेतु मुद्रा योजना की ऋण सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है। अब नवयुवक आत्मनिर्भर बनकर अपना स्वरोजगार करेंगे। मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 70 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों के लिए भारत आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे ।केंद्र सरकार ने अब तक 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि प्रधान किया है। केंद्र सरकार सब्जी खेती व भंडारण के लिए नए कलेक्टर स्थापित करने की योजना बनाई है।

मत्स्यपाल को के परिवारों के समृद्धि के लिए केंद्र सरकार ने मत्स्य उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार किया है। केंद्र सरकार ने श्रमिकों के सम्मान में राष्ट्रीय मार्गों पर ट्रक ड्राइवर के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित करेगी। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत सभी सुरक्षा योजना में ऑटो टैक्सी ट्रक एवं अन्य ड्राइवर को शामिल करेगी।

समृद्ध भारत मोदी की गारंटी के अंतर्गत भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। इसके साथ वक्ता ने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर हज इन लिविंग विरासत विकास शासन स्वास्थ्य व गुण वक्ता खेल तकनीकी एवं नवाचार व पर्यावरण पर विस्तृत रूप से 2024 का संकल्प पत्र पर अपनी बात रख इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडे जिला महामंत्री व लोकसभा संयोजक डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी विधानसभा संयोजक सुदामा मिश्रा शिवम जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा श मीडिया प्रभारी सतीश सिंह वैजनाथ रस्तोगी नगर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू शिवांकर शुक्ला उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करें -ज्वाइंट मजिस्ट्रेट