केंद्रीय वित्त राज मंत्री पंकज चौधरी का हुआ भव्य स्वागत सौर सम्मान
मौजूदा सरकार के विकास व् उनके कार्य से हर समाज ,हर तबका खुश और सुरक्षित *स्व.डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव एक सच्चे समाजसेवी व् राजनेता थे,हमको व पूरे समाज को कमी खलती है
दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद एवं डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को भारत सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनने के उपरांत पंकज चौधरी के प्रथम आगमन पर उनके आवास परिसर में प्रख्यात उद्यमी व समाजसेवी इंजी. संजीत कुमार श्रीवास्तव मंजीत कुमार ( बाबु)व इंजी.अनुभव कुमार श्रीवास्तव (पुत्र स्व डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव) द्वारा प्रख्यात समाजसेवी सत्य प्रकाश प्रधान के सानिध्य में अंगवस्त्र ,पुष्प गुच्छ व् स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें :कटे बंधे का स्थलीय सत्यापन करने डीएम स्वयं उतरे 3 से 4 फीट गहरे पानी में
ई संजीत कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार (बाबु) ने कहा कि श्री चौधरी जी का गोरखपुर, महराजगंज सहित पूरे पूर्वांचल के विकास में अच्छी भूमिका रही है, उसी क्रम में यह सम्मान परिषद व फैंस क्लब के द्वारा किया गया।
इसी क्रम में पंकज चौधरी ने कहा की मौजूदा लोकप्रिय सरकार जिस तरह से हर क्षेत्र में विकास कर रही है व् काबिले तारीफ है, इससे हर वर्ग, हर तबका खुश और सुरक्षित मेहसूस कर रहा है । तत्पश्चात उन्होंने लोकप्रिय समाजसेवी और राजनेता रहे स्व. डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक सच्चे राजनेता व समाजसेवी थे, उनकी कमी हमेशा हमको व समाज को खलती रहेगी।
इस सम्मान का संचालन कृष्ण कुमार चौधरी ने किया । सभी आभार अनिल मिश्र व् धन्यवाद ई. अनुभव ने किया ।
आज इस अवसर पर सर्वप्रथम तुषार प्रधान, अमूल्य श्रीवास्तव ,हरेंद्र मिश्र ,दीपक पांडे, संजय अग्रवाल निरंजन अग्रवाल, अमन सिंह, रवि जालान, कलाकार ओमप्रकाश गुप्ता, अजय शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें :कटे बंधे का स्थलीय सत्यापन करने डीएम स्वयं उतरे 3 से 4 फीट गहरे पानी में