केंद्रीय मंत्री की चुनावी चौपाल के दौरान क़ाली मंदिर भूमि विवाद पर लोगो ने बोला -“पहले धर्म फिर वोट”
दूसरी खबर : मतदान कार्मिकों का अंतिम प्रशिक्षण कल, तैयारी पूरी
जगदीश कुशवाहा, जिला संवाददाता : ठूठीबारी/ महराजगंज।लोक सभा चुनाव को लेकर हर तरफ जिले भर के प्रत्याशी अपने पार्टी के चुनाव के प्रचार -प्रसार जुट गयी है। जिसमे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के चुनावी चौपाल कार्यक्रम ठूठीबारी काली मंदिर के उसी विवादित भूमि पर लगाई गयी। जिस पर ठूठीबारी की जनता 3 महीनों से धर्म के प्रति लड़ रहे है।
इस विवाद को पंकज चौधरी पहले से अवगत कराया गया है। चौलाप मे मौजूद सभी ग्रामवासियों एवं काली बांध समिति की पूरी टीम को पंकज चौधरी ने कहा की आप सब के साथ हमेशा हूँ। धर्म को बचाना मेरा कर्तव्य है जैसे हमे और हमारे पार्टी को हमेशा आप सब ने साथ दिया है। उसी तरह इस बार भी साथ दे। अब देखना होगा पंकज चौधरी की ग्रामवासियों के उम्मीदों को कितना सच करते है ये तो 4 जून के बाद ही पता चलेगा।
———————————————————————
मतदान कार्मिकों का अंतिम प्रशिक्षण कल, तैयारी पूरी
महराजगंज। लोकसभा निर्वाचन के मतदान कार्मिकों का अंतिम प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में 21 से 25 मई तक चलेगा। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संतोष कुमार राय ने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए विधान सभावार बुलाया गया है। 21 को फरेंदा, 22 को नौतनवा, 23 को सिसवा, 24 को महराजगंज (सदर) और 26 मई को पनियरा विधानसभा में नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रशिक्षण बूथवार तैनात पोलिंग पार्टियों को दिया जाएगा, ताकि एक पोलिंग पार्टी में तैनात मतदानकर्मी मतदान के लिए रवानगी से पहले ही एक-दूसरे से भली भांति परिचित हो लें और पोलिंग पार्टी रवानगी के समय कोई अफरातफरी की स्थिति न पैदा होने पाए।
विधान सभावार ही एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए कहा गया है, ताकि वे भी अपने विधानसभा, जोन और सेक्टर में तैनात पोलिंग पार्टियों से परिचित हो लें और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे सकें। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महराजगंज के प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को भी प्रशिक्षण में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल आईटीएम चेहरी को प्रशिक्षण के लिए अत्यंत व्यवस्थित ढंग से तैयार किया गया है। सभी जरूरी प्वाइंट पर साइनेज की व्यवस्था है, ताकि आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो। प्रशिक्षण स्थल पर पार्किंग, मेडिकल सहायता केंद्र, शीतल पेय, सूचना केंद्र आदि की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक विभाग से स्थापना लिपिक की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के अनुपस्थित रहने की दशा में उनका मई माह का वेतन बाधित करने के अलावा उनके विरुद्ध केस भी दर्ज कराया जाएगा।