केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की दी मंजूरी
केंद्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67. 95 लाख पेंशन भोगियों को लाभ होगा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (नई दिल्ली)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें : प्रसिद्ध यूट्यूबर कॉमेडियन एक्टर आदर्श आनंद का गाना पियर पियर फराक हुआ रिलीज
जो मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन पेंशन की 42% की मौजूदा दर पर 4% की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। यह बढ़ोतरी स्वीकृत फार्मूले के मुताबिक है। जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के सिफारिश पर आधारित है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रतिवर्ष 12857 करोड रुपए होगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशन भोगियों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : प्रसिद्ध यूट्यूबर कॉमेडियन एक्टर आदर्श आनंद का गाना पियर पियर फराक हुआ रिलीज