कुशीनगर : 20 प्रतिबंधित पशुुओं के साथ 1ट्रक बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 अदद ट्रक वाहन से बध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 20 राशि पड़वा (भैंस का बच्चा) के साथ 03 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
ओमप्रकाश भास्कर, क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर जोन : कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में चलाये जा रहे है अभियान के क्रम मे शुक्रवार को एक ट्रक वाहन (UP 35 BT 6903) से तस्करी कर बध हेतु ले जायी जा रही 20 प्रतिबंधित पशुुओं के साथ 1ट्रक बरामद कर 3 तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें :निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन और नाला का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता : 1. धरमेश यादव पुत्र राम शंकर यादव निवासी गंगू खेड़ा पोस्ट बारा थाना बारा जनपद उन्नाव 2.मोहित यादव पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बदनपुर पोस्ट चैनपुर थाना बिहार जनपद उन्नाव 3.मुस्लिम उर्फ़ मुन्नका पुत्र दल्लू निवासी बसहिया वनवीर थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 378/24 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी सिधुआ थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, उ0नि0 अरविंद राय थाना कोतवाली पडरौना जपनद कुशीनगर ,का0 संदीप कुमार मौर्य थाना कोतवाली पडरौना जपनद कुशीनगर ,का0 रितेश कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,का0 हरिराम यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन और नाला का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण