कुशीनगर : सलेमगढ़ में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के अध्यक्ष इकबाली राय (अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक) द्वारा सर्वप्रथम खेल का ध्वजारोहण किया गया।
अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : कुशीनगर। जनपद कुशीनगर अंतर्गत सेवरही विकास खण्ड के सलेमगढ़ में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमगढ़ नंo 1 पर किया गया। इस इस आयोजन में क्षेत्र के लगभग 16 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग लिया तथा अपने बेहतरीन और अद्भुत कला के प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया जिसकी हर किसी ने प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिरुद्ध प्रजापति (चिकित्सा आयुर्वेद पदाधिकारी सलेमगढ़) विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र पांडे (ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ )कार्यक्रम के अध्यक्ष इकबाली राय (अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक)द्वारा सर्वप्रथम खेल का ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्र को समर्पित राष्ट्रगान संयुक्त रूप से गाया गया तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जिसमें शिवानी और रोशनी ने वंदना के गीत गाये।
इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण हुआ बैच लगाकर स्वागत किया गया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक में प्रथम स्थान अंश कुमार सलेमगढ़ -2 द्वितीय अजीत कुमार सियरहा 100मीटर में प्रथम अंश कुमार सलेमगढ़ -2 द्वितीय स्थान अंशु कुमार मोहन बसडिला प्राथमिक स्तर 50 मी बालिका प्रथम राजनंदनी मोहन बसडीला द्वितीय कोशिला बहादुरपुर UPS 100 मी बालिका प्रथम अंतिमा हफुआ जीवन द्वितीय सुजाता सलेमगढ़ -1 200 मी अंतिमा हफुआ जीवन प्रथम खुशी मोहन बसडीला द्वितीय 200 मीटर बालक प्रथम गुलशन सलेमगढ़1 द्वितीय विशाल हफुआ बलराम।
खेल निर्णायक मंडल में अमीर आलम, वीरेंद्र यादव ,अनुज श्रीवास्तव, सनत यादव, संतोष दीवान, बबलू प्रसाद, भालेंदुनाथ तिवारी, शक्ति दीक्षित,अरुण कुमार यादव, किरण सिंह , यासमीन ,जायदा बानो आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक राम नगीना यादव की तरफ से व्यवस्थित व्यवस्था की गई कार्यक्रम का संचालन हरकेश यादव ने किया न्याय पंचायत सलेमगढ़ के अधिकांश शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।