कुशीनगर : बहादुरपुर पुलिस द्वारा बिहार की बिजली चोरी करने का मामला
अंतरप्रांतीय चर्चा का केंद्र बना सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो
अखिलेश कुमार द्विवेदी,सलेमगढ़/तरया सुजान। दूसरों की चोरी पकड़ने वाले पुलिस विभाग द्वारा बिहार की बिजली चोरी कर यूपी के पुलिस चौंकी में उपभोग करने का एक विडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो मात्र बारह घंटे में ही दो प्रांतों में चहुओर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
यह भी पढ़ें :शनिचरी डायरी : गम्भीर चर्चाओं के साथ बीत गया एक और हप्ता
जानकारी हो कि शुक्रवार को सोशल साइट पर यूपी पुलिस द्वारा बिहार सरकार की बिजली चोरी किए जाने का एक वीडियो सोशल साइट्स पर खूब सुर्खियां में पूरे दिन रहा।दरअसल यह आरोप वाट्सअप ग्रुपों में वायरल हुए एक वीडियो को बनाने वाला व्यक्ति बकायदा बिहार में सप्लाई हुए विद्युत पोल से जुड़े केबल को बहादुरपुर पुलिस चौकी तक पहुंचने का दावा कर रहा है।
मामला कुशीनगर जनपद के उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। जिसमे वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की बिजली जो ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल के स्थान पर प्रकाश के लिए लिया गया था,उस कनेक्शन गए तार से एक अतिरिक्त तार मेन तार को पंचर कर यूपी के सीमा में स्थित तरयासुजान थाना के पुलिस चौकी बहादुरपुर भवन से कनेक्ट कर बिजली की उपयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत बिहार प्रदेश वासियों ने अपने यहां विद्युत वितरण निगम के साथ मीडिया को दर्ज कराई।
इस दौरान एक विडियो सोशल साइट पर वायरल होने लगा। चर्चा इस बात का भी है कि बिजली चोरी जैसा तुक्ष कार्य अत्यंत शर्मनाक है।और ऐसा करने वाले आम लोगो के सामने क्या नजीर पेश करेंगे। पुलिस का गठन ही चोरी और अपराध रोकने के लिए ही किया गया है लेकिन जब बहादुरपुर पुलिस खुद ही चोरी कर रही है तो इसकी कार्यशैली का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं लोगों का ऐसा मानना है कि जनपद के तेज तर्रार पुलिस कप्तान जरूर ही कड़ी कार्रवाई करेंगे जो ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए सबक होगा। इस चर्चाएं जितना बिहार में हो रही उससे रति भर कम यूपी में भी नही हो रही है।
हालांकि मामले का संज्ञान जहा बिहार के अधिकारियों ने लिया है,वही एक्स पर कुशीनगर पुलिस ने लिखा है की मामले की जांच कराई जा रही है,कार्यवाही की जाएगी। अब देखना शेष है की इस प्रकरण में क्या कार्यवाही हो रही है?
इस सम्बन्ध तरयासुजान थाने के सरकारी नम्बर पर बात करने का कोशिश किया गया तो मोबाइल नेटवर्क से बाहर बता रहा था। जिसके कारण वायरल विडियो के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें :शनिचरी डायरी : गम्भीर चर्चाओं के साथ बीत गया एक और हप्ता