कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश गैंग के सरगना सहित कुल 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
tv9भारत समाचार : मनीष ठकुराई, हाटा /कुशीनगर।कुशीनगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश किया हैं जिसमें गैंग के सरगना सहित कुल 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गये स्विफ्ट डिजायर कार ₹ 14,000/- रुपये नकद, घटनाओ में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन, अपराध में उपयोग की हुई एक पल्सर मोटरसाइकिल व 02 अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े :पूनम ढिल्लो के घर चोरी, डायमंड नेकलेस और हजारों रुपए हुए गायब, आरोपी हुआ गिरफ़्तार।
दिनांक 06.12.2024 को प्रार्थी अशोक कुशवाहा पुत्र स्व0 फूलचन्द कुशवाहा निवासी टीचर कालोनी सबेया थाना कसया जनपद कुशीनगर द्वारा 05/06.12.2024 की रात ढ़ाढ़ा ओवरब्रिज के पास से स्विफ्ट डिजायर कार के चोरी होने के संबंध में थाना कोतवाली हाटा पर तहरीर दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हाटा पर मु0अ0सं0 908/2024 धारा 303(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। दिनांक 10.01.2025 को थाना कोतवाली हाटा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का अनवारण करते हुए घटना में सम्मिलित 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये स्विफ्ट डिजायर कार, नकद 14,000/- रुपये, एक अदद लकड़ी का बाक्स माल मुकदमाती बरामद तथा गैंग द्वारा उक्त घटनाओ में प्रयुक्त 03 अदद मोबाईल फोन, अपराध में प्रयुक्त बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ-ताछ का विवरण
पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनका एक संगठित गिरोह है। इस गैंग का सरगना दीपू यादव उर्फ ब्रो जो स्वयं जनपद देवरिया का रहने वाला है, गैंग को संचालित करता है। ये लोग जनपद कुशीनगर व देवरिया में अपराधिक कृत्य का अंजाम देते हैं जिसका केन्द्र बिन्दु जिला देवरिया है। ये लोग जनपद कुशीनगर व देवरिया के भिन्न भिन्न कस्बों व स्थानों का रेकिंग कर चोरी व लूट जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। इस गैंग के सदस्य अपने आपको सीसीटीवी फुटेज से बचाने हेतु बिना नम्बर के वाहनों का प्रयोग करते हैं। मौका मिलने पर लक्ष्य बनाकर चोरी व लूट जैसी घटना को अंजाम देते हैं। ये लोग आपराधिक कृत्यों से लाखों रूपयो का अवैध धन अर्जित करते हैं तथा आपस में बराबर-बराबर बंटवारा कर लेते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम व परिचय
गिरफ्तार आरोपियों का नाम व परिचय दीपू यादव उर्फ ब्रो पुत्र राधेश्याम यादव साकिन पिपरपाती थाना कोतवाली देवरिया जनपद देवरिया,दिव्याशुं यादव पुत्र मनोज यादव साकिन गोबराई खास थाना को0 देवरिया जनपद देवरिया,अभय यादव पुत्र सुग्रीव यादव साकिन गोबराई खास थाना को0 देवरिया जनपद देवरिया,रमेश सिंह पुत्र रामदरश सिंह साकिन ढ़ाढ़ा बुजुर्ग टोला पकवा इनार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर और किशन मद्धेशिया पुत्र शिवचन्द मद्धेशिया साकिन धनौती खुर्द थाना कोतवाली देवरिया जनपद देवरिया है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर,एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 आलोक कुमार यादव जनपद कुशीनगर,थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर से कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 अनुराग शर्मा,व0उ0नि0 मंगेश कुमार मिश्रा, उ0नि0 गौरव राय, उ0नि0 वीरेन्द्र यादव,उ0नि0 संतराज यादव,एस0ओ0जी0 जनपद कुशीनगर से का0 सतीश चन्द्र, हे0का0 सनातन सिंह ,हे0का0 संतोष सिंह ,हे0का0 चन्द्रशेखर यादव ,हे0का0 रणजीत यादव ,हे0का0 राहुल सिंह,का0 ऋषि पटेल,थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर से का0 डब्लू कुमार थाना,का0 शिवा सिंह,का0 जितेन्द्र पाल थाना ,का0 नीरज सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़े :गहमा गहमी में भारी बहुमत से जनता ने चुना अपना कोटेदार