कुशीनगर पुलिस के तबातोड़ कार्यवाही से पशु तस्करों में मचा हड़कंप
तमकुहीराज : 2 पिकअप में लदे 10 गोवंशी पशुओं के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार
ओमप्रकाश भास्कर, क्राइम रिपोर्टर : गोरखपुर जोन (तमकुहीराज /कुशीनगर )। जनपद के थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा 02 अदद पिकप वाहन से बध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 10 राशि गोवंशी पशुओं के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर एयरफोर्स वायु सेना स्टेशन के नया एयर कमोडोर प्रशांत ने अपना कार्यभार संभाला
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज मय थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरया खुर्द चौराहा से पहले 02 अदद वाहन क्रमशः मैजिक महिन्द्रा सुपरो वाहन सं0 UP 57BT 0503 व वाहन सं0. UP 57T 9994 में से कुल 10 राशि गोवंशीय पशु ( 08 राशि गाय, 02 राशि बछड़ा) की बरामदगी की गयी तथा मौके से 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 181/2024 धारा 3/5A/8/5B उ0प्र0 गोवंध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण में तीन आरोपी शामिल रहे जिनका नाम व पता हैं 1.हबीबुल्लाह अंसारी पुत्र नत्थू अंसारी निवासी गड़हिया पाठक थाना तरयासुजान कुशीनगर, 2-रामभजन यादव पुत्र स्व0 राम भरोसे यादव निवासी विशुनपुर उर्फ ठोठी सुकरौली थाना हाटा कुशीनगर,3-सत्येन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामनरेश यादव निवासी निवासी विशुनपुर उर्फ ठोठी सुकरौली थाना हाटा कुशीनगर।
जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त हबीबुल्लाह अंसारी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के प्र0नि0 अतुल कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 राजकपूर, उ0नि0प्र0 अरसलान अहमद, हे0का0 नरेन्द्र यादव, हे0का0 उमेश यादव, हे0का0 हेमन्त यादव,हे0का0 कमलेश कुमार,हे0का0 दीनानाथ मौर्य, हे0का0 लालमोहन चौहान, का0 प्रमोद प्रसाद, का0 राकेश कुमार सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर एयरफोर्स वायु सेना स्टेशन के नया एयर कमोडोर प्रशांत ने अपना कार्यभार संभाला