कुशीनगर न्यूज़ : मुठभेड़, दुर्घटना, धमकी और प्रदर्शन के नाम रहा बीता हप्ता
सीमा पर यूपी और बिहार के प्रशासन की तुलना भी चर्चा का बना हिस्सा (शनिचरी डायरी...✍️ अशोक वत्स)
अशोक वत्स,जिला संवाददाता : तमकुहीराज / कुशीनगर। बीते हप्ते की शुरुवात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से हुई। बरवापट्टी क्षेत्र में एक आशा द्वारा चलाये जा रहे प्रसव केंद्र में प्रसव के बाद एक जच्चा व बच्चा को चार हजार रुपये के लिए रोक लिया गया। मजबूर दम्पति ने अपने 02 वर्ष के बेटे को 20 हजार रुपये बेचना पड़ा। हद तो तब हो गयी जब एक पुलिसकर्मी ने पीड़ित दम्पति को कार्रवाई का भय दिखा उससे 05 हजार रुपये ले लिया। मामला मीडिया में आया। डीएम व एसपी ने पीड़ित के घर पहुँच मासूम को सकुशल बरामद कराते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई गयी।
यह भी पढ़ें :17 सितम्बर से संचालित होगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान
तमकुहीराज तहसील : मुख्यालय पर जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर तुरहा समाज के सैकड़ों महिला व पुरषों ने पहुँच प्रदर्शन किया। लेकिन इसकी अगुवाई कर रहे तुरहा समाज के नेता अपने समाज के अगुवा अपनी मूल मांग से भटक अधिकारियों को ही निशाना बनाने लगे और तो और वे मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देने के बजाय इधर उधर की बातें ज्यादा करने लगे, जिसके बाद मीडिया व तहसील में मौजूद अन्य लोगों ने भी इनसे दूरी बना ली।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तमकुहीराज : डीएम उमेश मिश्र की अध्यक्षता व एसपी संतोष मिश्र के मौजूदगी में तहसील दिवस का सफल आयोजन हुआ। फरियादियों की हर बात सुनी गई। यह पहला तहसील दिवस था जब फरियादी संतुष्ट दिखे। वहीं अधिवक्ता संघ ने तहसील में चकबंदी के सीओ के सप्ताह में दो दिन बैठने का निवेदन डीएम से किया गया। जिसपर उन्होंने सहानिभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया।
डोल मेला : प्रशासन के कड़ी निगरानी में तमकुहीराज व सलेमगढ़ के डोल मेला आयोजित हुआ। यहां आर्केस्ट्रा डांसरों द्वारा अश्लीलता तो परोसी गयी, लेकिन पर्दे में। गत वर्ष व अन्य नगर व कस्बों में आयोजित डोल मेले में जो अश्लीलता परोसी गयी उसके अनुपात में यहां 50% की कमी रही। इसके लिए प्रशासन और आयोजन समिति सभी को लोग धन्यबाद दे रहे।
बाइक चोरी का दर्द : बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी है। तमकुहीराज व बिहार सीमा से जुड़े क्षेत्रों के साथ ही तमकुहीराज सब्जी मंडी व सेवरही नगर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है, चोरी होने का दर्द आम आदमी को जितना नहीं है, उससे अधिक मुकदमा न लिखे जाने से है। कारण चोरी की बाइक बिहार में शराब तस्करी में पकड़ी जा रही। और बाइक के सहारे बिहार पुलिस यूपी में पहुँच बाइक स्वामी को शराब तस्कर बता धमकाना और विधिक कार्रवाई का हिस्सा बना दे रही है। आम आदमी इस घटनाओं के बाद यह कह रहा बाइक मिले तो अच्छा, न मिले कोई शिकवा नहीं, पर समय से मुकदमा दर्ज अवश्य कर दे, ताकि बिहार पुलिस से जान बच सके।
धर्मांतरण : आम आदमी एक दूसरे समुदाय के युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करना और बाद में फिर उनको धर्म परिवर्तन के लिए अनैतिक रूप से दबाव बनाने के मामलों के प्रकाश में आने के बाद इसे समाज व भविष्य के लिए बड़ा खतरा मान रहा है। ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई का समर्थन कर और सख्ती से पेस आने की बात भी कह रहा।
एसडीएम को अतिरिक्त प्रभार : तमकुहीराज के एसडीएम विकास चन्द्र को डीएम उमेश मिश्रा ने न्यायिक उपजिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। लोगों का मानना है कि इससे वादों के निस्तारण में तेजी आएगी।
मुखबिर या अवैध कारोबार का हिस्सा बन रहा युवा आजकल बिहार सीमा से जुड़े युवाओं में पुलिस का मुखबिर बन उनके आसपास मंडराने का प्रचलन बढ़ गया है। आम आदमी की माने तो इस काम मे लगे अधिकांश युवा पुलिस के नजदीक पहुँच अवैध कारोबार जैसे शराब तस्करी में हाथ आजमा रहे है। उनका मानना है कि युवा में पनप रही यह प्रवृत्ति आने वाले समय व क्षेत्र के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
धमकी : खबर लिखने पर क्षेत्र के कुछ लोग पत्रकारों से ज्यादे नाराज है, और उनके लोगों ने पत्रकारों को विभिन्न तरह की धमकी देनी शुरू कर दी है। तो नाराज एक साहब ने विवेचना में फर्जी तरीके से नाम घुसेड़ने तंक की धमकी की चर्चा अपने करखासो से कर मन का भड़ास निकाल रहे। वैसे पुलिस पर लगे बिजली चोरी के आरोप की चर्चा यूपी से लेकर बिहार तक खूब हुई। सोशल मीडिया हो या फिर समाचार पत्र हर जगह यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई। यहीं स्थिति अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल, पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड के संचालकों की है। जब भी उनके खिलाफ कोई खबर चलती है तो उनकी ओर से भी धमकियां शुरू हो जाती है।
मुठभेड़ : तमकुहीराज थाना क्षेत्र के श्यामपट्टी में नहर के पुल के पास हुई पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ की चर्चा भी कम नहीं हो रहीं। मुठभेड़ के विभिन्न बिंदुओं पर लोग चर्चा कर कुशीनगर पुलिस के प्रयोग को अन्य जनपदों में भी अपनाएं जाने की बात कह रहे। लोग यह भी कह रहे कि सवाल कई है पर पशु तस्करों के साथ पुलिस जो कर रही वह चलती रहनी चाहिए। जैसी करनी वैसी भरनी।
बेनामी और कागजी चिकित्सक के नाम पर चल रहे अस्पताल में हो रही मौतें : तमकुहीराज, सेवरही, दुदही नगर पंचायतों के अलावे ग्रामीण अंचल के विभिन्न बाजारों में बेनामी और किसी न किसी चिकित्सक के नाम पर पंजीयन कराकर (बाहरी चिकित्सक जो कभी आते ही नहीं) तमाम अस्पताल चल रहे जहां आये दिन गलत इलाज के कारण मौतें हो रही। इन अस्पतालों में होने वाली मौत के बाद उसे प्रशासन सील करा देता है, लेकिन कुछ समय बाद वे अस्पताल फिर सुचारु रूप से चलने लगते है। आम आदमी में इस बात की चर्चा है कि इन मौतों का असली जिम्मेदार कौन है प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग या फिर गलत तरीके से पंजीयन प्राप्त कर या फिर बिना पंजीयन के ही अस्पताल चला रहे संचालक। यहीं स्थिति पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भी है, जहां आम व गरीब लोगों का शोषण जिम्मेदारों के नजरों के सामने होता रहता है। *गर्भवती महिला की मौत* तमकुहीराज में एक सेवनिवृत एएनएम के आवास में अवैध रूप से चल रहे प्रसव केंद्र में भर्ती एक गर्भवती महिला के मौत का आरोप लगा मृतिका गर्भवती महीला के परिजनों ने घण्टों हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसडीएम व सीओ को दिया पत्रक : तमकुहीराज तहसील के पत्रकारों ने एसडीएम व सीओ तमकुहीराज को पत्रक देकर खबर लिखने पर मिल रही धमकियों का संज्ञान लेने का अनुरोध किया। एसडीएम व सीओ दोनों ही लोगों ने इसे गम्भीर मामला बताते हुए आवश्यक कार्रवाई करने और पत्रकारों की सुरक्षा की बात कहीं।
जन्म प्रमाण पत्र : प्रदेश के गैर जनपदों व गैर प्रान्त के अधिकारियों की आईडी हैक कर कुशीनगर जिले के तमकुही, सेवरही ब्लाक व दुदही स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मियों की गिरफ्तारी से से हलचल मच गया है। गिरफ्तार संविदाकर्मी के खुलासे से कई लोगों की सांसें अटक गई है। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहा एक संविदा कर्मी फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की जांच और दुदही में एक कर्मचारी के गिरफ्तारी के तत्काल बाद ही त्यागपत्र देकर फरार हो गया था। चर्चा है कि बंगलादेश के रोहनिया मुश्लिमो के भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी हुए थे, जिसके बाद जांच शुरू हुई थी। तमकुही ब्लाक के लिए जारी जन्म प्रमाण पत्र के आईडी से गाज़ियाबाद हाथरस, हरियाणा व अन्य जनपदों के लोगों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिये गये थे। इन जालसाजों ने तमकुही को कलंकित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। *बढ़ गयी समस्या* अब जन्म प्रमाण पत्र जारी कराने की प्रक्रिया बढ़ गयी हैं, तहसील से लेकर ब्लाक तक हप्तों चक्कर लगाने के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश तो मिल जा रहा। लेकिन पंचायत सचिवों द्वारा आईडी बंद होने का बहाना और ध उगाही का रास्ता बनाना आम लोगों पर भारी पड़ रहा।
दुर्घटना : वैसे तो फोरलेन व तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर हुई दुर्घटनाओं की खबर के बीच तमकुही सिसवा नाहर मार्ग पर ओझवलिया में बाइक व सायकिल के टक्कर में एक कि मौत और गम्भीर रूप से दो लोगों के घयाल होने की चर्चा सबसे अधिक हुई।
आग का कहर : तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग के टोला कौवापट्टी में लगी आग ने एक बुजुर्ग विधवा महिला के अरमानों को लील लिया। अगलगी की इस घटना में महिला की झोपड़ी, उसमें रखे सभी समान, अनाज कपड़ा जल गया, 15 बकरियां जलकर मर गयी, और महिला बुरी तरह झुलस गयी। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। तभी गांव के एक दलाल ने महिला को आवास और सरकारी सहायता दिलाने के नाम पर लेखपाल को देने के लिए उससे 20 हजार रुपये की मांग कर दी। जिस महिला का इलाज दूसरे के सहयोग से हो रहा, जिसके पूरे अरमान, धन सब कुछ जलकर राख हो गया हो, उससे ऐसे समय में सहायता दिलाने के नाम पर घुस देने के लिए पैसे की मांग करने का ऑडियो वायरल होना लोगों को आश्चर्य चकित कर रहा था। आम आदमी यह कह रहा कि प्रशासन को चाहिए कि ऐसे दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
साहब बात में नम्बर एक, काम में बिहार आगे : फोरलेन और बिहार की चर्चा आजकल खूब हो रही। फोरलेन पर बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी की पुलिस बात करने में नम्बर एक बताई जा रही। अपराध और तस्करी पर लगाम लगाने के डायलॉग आम आदमी में चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि सीमा पर फोरलेन पर ही बिहार प्रशासन ट्रकों और अन्य वाहनों से प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध शराब व गोवंश बरामद कर रहे। अब आम आदमी यह कह रहा सीमा पर यूपी पुलिस बात करने में आगे है, जबकि बिहार पुलिस काम करने में।
बेसिक शिक्षा विभाग : वैसे एक विद्यालय पर शिक्षक के समय से नहीं पहुँचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, तो वहीं तमकुही के बीईओ सुधीर कुमार द्वारा फोन उठाकर अपना पक्ष न देना भी कम चर्चा में नहीं रहा।
शनिचरी डायरी तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में होने वाली प्रमुख घटनाओं को लेकर आम आदमी में हो रही चर्चा को संकलित कर लिखी गयी है। यह डायरी पूरी तरह आम आदमी के चर्चाओं, उनके भावना और मत पर आधारित है, फिर भी इस डायरी में लिखे गये किसी शब्द या वाक्य से किसी व्यक्ति की भावना आहत होती है, तो मैं उस व्यक्ति के शिकायत के पूर्व ही अपनी ओर से खेद व्यक्त करता हूँ। – अशोक वत्स
यह भी पढ़ें :17 सितम्बर से संचालित होगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान