कुशीनगर : तमकुही राज तहसील क्षेत्र की नहरों एवं माइनर गुलो में नहीं आया पानी सुख रहे किसानों के बेहन

गरीब किसानों की कृषि योग्य भूमि भी छोटे-छोटे टुकड़ों में है प्रत्येक खेत में निशुल्क बोरिंग लगाने की मांग, किसानों के समृद्धि के लिए सरकार को करना चाहिए संचित उपाय

कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता : तमकुही राज/ कुशीनगर। जनपद में किसानों के समृद्धि एवं आय दोगुनी के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास का लाभ लघु सीमांत किसानों को नहीं मिल पा रही है। छोटी गंडक से निकलने वाली गूलो एवं माईनरो में नहर की पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण खरीफ फसल के लिए डाले गए धान की बेहन सुख रहे हैं भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति से जूझता हुआ किसान परेशान एवं बेहाल दिख रहा है।

यह भी पढ़ें :बॉर्डर पर तस्करी की तीन पिकअप तरबूज बीज सहित बरामद

तहसील क्षेत्र के परसौनी राजबाहा में पानी नहीं आने के कारण हजारों एकड़ भूमि असंचित हो गई है। लघु सीमांत किसानों के खेतों में सरकार की तरफ से निशुल्क ट्यूबवेल अथवा बोरिंग की कोई समुचित प्रबंध नहीं किया गया है। जिसके कारण छोटे-छोटे किसानों के सामने धान की पैदावार की उपज का संकट उत्पन्न हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में किसानों की समृद्धि की बात करती है लेकिन उनके मूलभूत समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है।

बिना पानी के खेतों में फसल उगाना असंभव है। जिसको संभव बनाने के लिए लघु सीमांत किसानों के छोटे-छोटे खेतों में भी निशुल्क बोरिंग कराने की व्यवस्था के तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए किसानों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की दूर दृष्टि पक्का इरादा की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों के परिवारों के समक्ष खाने के लाले पड़ने वाले हैं।

किसानों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए नहरों में पानी आपूर्ति छोटे-छोटे किसानों को खेतों में निशुल्क बोरिंग की मांग सरकार से करते हुए इस गंभीर समस्या से जूझ रहा है। किसानों की समस्या दूर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :बॉर्डर पर तस्करी की तीन पिकअप तरबूज बीज सहित बरामद