कुशीनगर : तमकुहीराज पुलिस ने लौटाया यात्री का बैग

यात्री से बस की टिकट के आधार पर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

अहमद हुसैन, प्रदेश क्राइम रिपोर्टर : तमकुहीराज /कुशीनगर। मंगलवार को थाना क्षेत्र तमकुहीराज पुलिस ने निवासी गौरी जगदीश थाना क्षेत्र सेवरही के युवक का बस में छूटा बैग वापस लौटा दिया। बैग वापस मिलने पर यात्री ने खुशी जताई।

यह भी पढ़ें :स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक होगा महाकुंभ 2025: मुख्यमंत्री

जनपद कुशीनगर के गौरी जगदीश थाना क्षेत्र सेवरही निवासी सद्दाम s/o वसीर डिपो की बस (UP53ET0619) से मंगलवार को यात्रा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार तमकुहीराज ओवर ब्रिज के पास अस्थायी बस स्टेशन पर वह पानी पीने के लिए उतरे। जब तक लौटे तब तक बस जा चुकी थी। उनका बैग बस की सीट पर रखा रह गया था। यात्री ने खोये हुए बैग की सूचना तत्काल थाने पर दी।

सूचना मिलते ही तमकुहीराज पुलिस ने यात्री के बस के टिकट के आधार पर बस मालिक से कांटेक्ट किया और बस की वापसी होने पर बैग को कब्जे में लेकर यात्री को सूचना दी। साथ ही बैग मिलने पर यात्री से पहचान कराई।

एसआई सब्बीर अहमद खां ने बताया कि सद्दाम को तमकुहीराज थाना पर बुलाकर बैग उनके सुपुर्द कर दिया गया। बैग में जरूरत का सामान और जरूरी कागजात था।

यह भी पढ़ें :स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक होगा महाकुंभ 2025: मुख्यमंत्री