कुशीनगर जनपद में एक ग्राम प्रधान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आत्मदाह करने की घोषणा
जिलाधिकारी को पत्रक भेज कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी न्याय की लगाई गुहार,एडीओ पंचायत सेवरही द्वारा पदिय अधिकारों का दुरुपयोग कर ग्राम सभा की विकास कार्य बाधित करने का आरोप
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता :तमकुही राज /कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्वाचित ग्राम प्रधान ने पहली बार विकास कार्यों में अवरोध पैदा कर रहे पंचायत विभाग के एक उच्च अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र देने तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद ध्वज के नीचे आत्मदाह करने की घोषणा की है। साथ ही उक्त जानकारी जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्र के माध्यम से भेज कर पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें :डायलिसिस सेंटर पर प्रथम दिवस में हुई 57 मरीजों की जांच
प्राप्त समाचार के अनुसार सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा झड़वाँ ग्राम पंचायत सचिव के पद पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मनमाने कार्यों में लिप्त होकर ग्राम सभा के विकास कार्यों को अवरोध करने का कार्य किया जा रहा है। जिसको पंचायत अधिकारी सेवरही का खुलेआम संरक्षण प्राप्त है। 1 वर्षों से ग्राम सभा का कार्य बाधित होने के कारण इसकी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर से ग्राम प्रधान बृजेश कुमार राय में की तथा स्थानांतरण की मांग कर डाला। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर ने अपने आदेश से सचिव का स्थानांतरण कर दिया। परंतु नए सचिव को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया।
फिर भी पंचायत अधिकारी सेवरही द्वारा कार्यभार ग्रहण न कराए जाने के कारण तथा स्थानांतरण के बाद पुराने सचिव का गांव में जमा रहना तथा गंदी राजनीति के कारण गांव का माहौल बिगाड़ने का आरोप लग रहा है। साथ ही एडीओ पंचायत सेवरही द्वारा ग्राम प्रधान के विरुद्ध पुराने सचिव से मनगढ़ंत प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को गलत रिपोर्ट भेज कर निलंबन करने की कार्रवाई की गई है।
इसके संबंध में ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए 14 अगस्त 2024 तक यथोचित कार्रवाई नहीं होने के उपरांत 14 अगस्त को अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा करते हुए 15 अगस्त को आत्मदाह करने की संपूर्ण जानकारी जिलाधिकारी को भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी प्राप्त करना चाही गई परंतु एडीओ पंचायत सेवरही द्वारा कोई जानकारी नहीं मिल पायी।
यह भी पढ़ें :डायलिसिस सेंटर पर प्रथम दिवस में हुई 57 मरीजों की जांच