कुशीनगर : एसपी व सीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ

आजादी की 78वीं वर्षगांठ को “अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है

अखिलेश कुमार द्विवेदी,कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। आजादी की 78वीं वर्षगांठ को “अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :पूरे प्रदेश में सबसे पहले लखीमपुर के किसानों को खेतों से सिल्ट हटाने को दिये गये 32,55,872 रुपये

जिसके क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन बावली चौक थाना पडरौना से प्रारम्भ कर सुभाष चौक थाना पडरौना पर समाप्त किया गया।

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आमजनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व आमजनमानस में सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखना है। कस्बे के संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारी वर्ग बंधु व आम जनमानस द्वारा पुलिस के जवानों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, एसडीएम पडरौना, सीओ सदर व अन्य सम्मानितगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :पूरे प्रदेश में सबसे पहले लखीमपुर के किसानों को खेतों से सिल्ट हटाने को दिये गये 32,55,872 रुपये