कुख्यात अपराधी मोहम्मद आदिल सहित चार गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई है।

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)।  भागलपुर का चर्चित धुरी यादव हत्याकांड, अफजल हत्याकांड नाथनगर एवं हाल ही में ततारपुर थाना अंतर्गत टिंकू अंसारी की मार्बल दुकान में हुई गोलाबारी कांड का मुख्य सरगना सहित कई अपराधियों के बारे में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली। इनकी गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें : भागलपुर जिला के जनमानस हेतु एक विशाल हाटे बाजार मेले का किया जा रहा है आयोजन  

उक्त टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के बोलपुर से दो कुख्यात अपराधी मोहम्मद आदिल एवं मोहम्मद मिखाईल को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दो अन्य अपराधी रंजीत तांती एवं मोहम्मद मिराज आलम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण 01- मोहम्मद आदिल पुत्र स्वर्गीय रेहान मरहूम थाना ततारपुर, 02- मोहम्मद मिखाईल,पे.-मो.बादल,थाना- विश्वविद्यालय,03-रंजीत तांती,पे0-विनोद तांती,थाना-हबीबपुर।04-मो0 मिराज आलम,पे0-मो0ईस्माईल,थाना-मोजाहिदपुर। पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाध्यक्ष नगर के निगरानी में गठित विशेष दल की विवरण टीम मे पु0नि0 मनीष कुमार, थाना अध्यक्ष ततारपुर। पु0नि0 मुरलीधर शाह, डी0आई0यू0 टीम। पु0 नि0 मुरलीधर शाह, डी0आई0यू0 टीम। पु0अ0नि0 मोहम्मद नईम अहमद तातारपुर थाना। पु0नि0 मिथिलेश कुमार डी0आई0यू0 टीम। पु0नि0 मिथिलेश कुमार चौधरी डी0आई0यू0 टीम। सिपाही बच्चन कुमार डी0आई0यू0 टीम। सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह डी0आई0यू0 टीम। सी0आई0ए0टी0 बल मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : भागलपुर जिला के जनमानस हेतु एक विशाल हाटे बाजार मेले का किया जा रहा है आयोजन