किसानो की मांग पर अपर जिलाधिकारी कुशीनगर उप जिलाधिकारी के साथ रामकोला चट्टी पहुंचकर किसानों से की वार्ता
जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं को अवगत कराने का दिया सुझाव मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलने जाएंगे किसान
कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तमकुही राज से वाराणसी के लिए अभिग्रहित की जा रही भूमि के मुआवजा के संबंध में गत मंगलवार को पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में संबंधित गांव के किसानों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार तमकुही राज को सौपा था। आज शनिवार को अपर जिलाधिकारी कुशीनगर तमकुही राज एसडीएम के साथ रामकोला छुट्टी पहुंचकर किसानों से वार्ता की।
यह भी पढ़ें :धोखाधड़ी मामले पुलिस को मिला अहम सुराग, महाकाल मंदिर के कर्मचारियों के खातों ने खोली पोल।
किसान मुआवजा की धनराशि को लेकर नाराजगी व्यक्त किया तथा मांग किया कि सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना कीमत दिया जाए। यह भी कहा कि किसानों से जबरदस्ती प्रारूप प्रपत्र लेखपाल द्वारा जमा कराया जा रहा है जब तक मुआवजा की राशि घोषित नहीं होगी तब तक हम किसान सड़क में जमीन अपना नहीं देंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने किसानों के मांगों के समर्थन में अपर जिला अधिकारी से वार्ता की तथा उचित मुआवजा देने की मांग उठाया परंतु वार्ता सफल नहीं रही। इस बात को लेकर एडीएम कुशीनगर ने किसानों को जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखने का सुझाव दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सड़क में ली जा रही जमीन के भूस्वामी आगामी मंगलवार के दिन जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे तथा निराकरण की मांग रखेंगे।
पूर्व विधायक ने किसानों व्यापारियों की जमीनों को साजिश वश कम मूल्य पर लेने की बात पर नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि किसानो की मांग नहीं मानी गई तो किसान संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें :धोखाधड़ी मामले पुलिस को मिला अहम सुराग, महाकाल मंदिर के कर्मचारियों के खातों ने खोली पोल।