किसानों को अपनी भूमि का मुआवजा के लिए तीन दिनों से ठंड में देना पड़ रहा है अनिश्चितकालीन धरना प्रशासन मौन

पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में तीसरे दिन किसानों ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया

tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एन.एच.727 बी तमकुही राज से सलेमपुर फोर लेन के निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा को लेकर कई दिनों से किसानों का धरना अनशन प्रदर्शन जारी है। गत सोमवार से पूर्व विधायक अजय कुमार लालू के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान नौजवान महिलाएं मुआवजा की धनराशि को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर तमकुही राज थाना क्षेत्र के रामकोला चट्टी बाजार में अनिश्चितकालीन धरने पर कड़ाके की ठंड में बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़ें :योगी के मंत्रियों ने सिक्किम के जनता को दिया महाकुंभ 2025 का निमंत्रण।

बुधवार के दिन क्षेत्र के किसानों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालकर अपनी मांगों को बुलंद करते हुए प्रदर्शन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को एहसास कराया है कि ठंड कितना भी हो ठंड अपनी विशाल रूप दिखाएं परंतु हम किसान अपने हक को लेकर ही रहेंगे। चाहे इसके लिए हमको सरकार जितना भी प्रताड़ित करना चाहे कर ले। लेकिन लोकतंत्र में जिला प्रशासन के द्वारा जनता की आवाज को दबाया जा रहा है, यह किसानों का आरोप है।

फोटो कैप्शन – भीषण ठंड में भी किसानों का प्रदर्शन

भीषण ठंड में भी किसानों का प्रदर्शन रामकोला चट्टी मुख्य बाजार से होते हुए गांव की सड़कों तक पहुंचा जहां किसानों का भरपूर सहयोग मिला। हर किसान यही चाहता है कि उसके मुवाजे की राशि की प्रशासन द्वारा जानकारी दी जाए तथा रजिस्ट्री ऑफिस में सर्कल रेट ड्यूटी लगती है उसे रेट का चौगुन मुआवजा घोषित किया जाए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय कुमार लालू ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है कि किसान की जमीन सरकार ले रही है सड़क बन रहा है,अच्छा काम है। इससे आवागमन सुलभ होगे तथा रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। परंतु सर्किल रेट के हिसाब से ही मूल्य निर्धारित कर किसानों को 4 गुना राशि दिया जाए।

यह सरकार से अनुरोध है परंतु विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों की मांगों को हल्का ले रहे हैं। ठंड में किसान यहां तीन दिनों से लगातार धरने पर बैठा है। सारा काम का छोड़कर के सरकार से मुआजे की मांग कर रहा है। परंतु अब तक किसी सक्षम अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनने का जहमत नहीं उठाया है। जिससे लगता है कि यह सरकार किसान विरोधी है। किसानों के हक को छीनना चाहती है तथा जबरदस्ती भूमि अभीग्रहण करके किसानों को सीने पर बुलडोजर चलाने का काम यह सरकार करना चाहती है जो नहीं होगा।

जनता आंदोलित हो चुकी है, जनता को उनके हक का मुआवजा न्यायोचित मिलना चाहिए। जब तक नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। पैदल मार्च में प्रभु गुप्ता,शहाबुद्दीन अंसारी, वकील गुप्ता, रमेश पाल, रमेश गुप्ता, हरकेश सिंह,उमेश कुशवाहा, मुकेश आदि प्रमुख लोग सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का किया गया आयोजन