काली पट्टी बांधकर शिक्षक- कर्मचारियों ने जताया एनपीएस- यूपी एस का विरोध
पुरजोर तरीके से उठाई पुरानी पेंशन की मांग
आयुष पाण्डेय,लखीमपुर खीरी। दिनांक 02 सितम्बर 2024, पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ( ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ) के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आवाहन पर पूरे जिले में एनएमओपीएस ( नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ) के बैनर तले शिक्षक और कर्मचारी 2 सितंबर से 6 सितंबर तक यूनीफाइड पेंशन स्कीम के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
यह भी पढ़ें :भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ में प्रशिक्षण लेंगे भोजपुर, बिहार से आए किसान
लखीमपुर खीरी के अटेवा जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्या ने बताया कि एनपीएस- यूपीएस के प्रावधानों का अटेवा लगातार विरोध करता आ रहा है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रही संस्था अटेवा ने रविवार को बैठक के दौरान निर्णय लिया कि सोमवार 02 सितम्बर से 06 सितंबर तक शिक्षक व कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध जताएंगे। अटेवा का एकमात्र संकल्प पुरानी पेंशन की बहाली है जिसकी परिणति हेतु संघर्ष का बिगुल फूँक दिया गया है।
इसी के तहत सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने अपने कार्य स्थल पर जहां पर कार्यरत हैं, काली पट्टी बांधकर अपना कार्य किया और एनपीएस और यूपीएस का विरोध करके पुरानी पेंशन बहाली के लिए मांग उठाई।
प्रांत संगठन मंत्री और जिला संरक्षक संदीप वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है। हर शिक्षक व कर्मचारी का स्वाभिमान है। इसी के सहारे कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन संम्मान के साथ गुजारता है। उसी कड़ी में आगामी 5 दिन काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा और 26 सितंबर को पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर एनपीएस और यूपीएस से मुक्ति के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।
यह भी पढ़ें :भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ में प्रशिक्षण लेंगे भोजपुर, बिहार से आए किसान