कर्मचारी संगठनों ने नवागत जिलाधिकारी का किया स्वागत
कर्मचारियों के समस्या का समाधान करने हेतु जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
दुर्गेश राय,कुशीनगर। राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद व एनएचएम संघ कुशीनगर के पदाधिकरियो द्वारा नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को बुक व अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पत्र दिया गया।
यह भी पढ़ें :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सड़कों पर उतरे ,दो कार्यकर्ता गिरफ्तार
राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुनन्दन उपाध्याय ने पत्र देकर मांग किया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली के सम्बंध में आगामी 21 सितम्बर को जिला मुख्यालय विकास भवन पर बैठक किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें सहयोग की अपेक्षा है । एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय ने एनएचएम संविदा कर्मचारियों की समस्याओ पर चर्चा किया।इस संबंध में जिलाधिकारी ने कर्मचारी संगठन के साथ बैठक कर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।
एनएचएम संघ गोरखपुर के रीजनल अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव लड्डू ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा – “नवागत जिलाधिकारी के नेक दिल व्यक्तित्व व कुशल प्रशासन की क्षमता व अनुभव आदि का लाभ पूरे जनपद को मिलेगा।”
इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान राजेश श्रीवास्तव ,पेंशन प्रभारी आशुतोष दुबे, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष सुमंत शुक्ला, ऑर.टी. कुशवाहा, हर्षवर्धन राज,डॉ वेदप्रकाश तिवारी, डॉ डीके गुप्ता, राजू यादव, डॉ मधुसूदन मिश्र, डॉ सुबास यादव, अमित पाण्डेय सहित संघ के सभी पदाधिकारी ने उपस्थित रहे।
टॉप टेन पुलिस अफसरों में शामिल हुए एसपी धवल जायसवाल
कुशीनगर । उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस’ की नीति को कुशीनगर जिले के कप्तान धवल जायसवाल ने अपनी काबलियत और जनता के प्रति समर्पण के फ्लस्वरूप अपनी भूमिका कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेदारी पूर्ण निभायी है। उनके द्वारा लगातार आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टॉप 10 लिस्ट में कुशीनगर कप्तान धवल जायसवाल भी शमिल है, जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई का ये बड़ा परिणाम सामने आया है.
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सबसे अच्छे और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिला पुलिस प्रमुखों की एक सूची को जारी की है। यह सूची मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों के निस्तारण व जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के आधार पर जारी की गई है। जिसमें कुशीनगर जिले के कप्तान धवल जायसवाल ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में आईपीएस धवल जायसवाल ने प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं अलीगढ़ एसपी ने पहला, श्रावस्ती एसपी ने दूसरा औऱ सोनभद्र के एसपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ खराब प्रदर्शन करने वालों में लखनऊ,बरेली व गोरखपुर के एसएसपी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सड़कों पर उतरे ,दो कार्यकर्ता गिरफ्तार