कमरे में मिला रुदलापुर के व्यापारी का शव

व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी

अभिमन्यु शर्मा,जिला प्रभारी :कुशीनगर/निचलौल। कोठीभार थाना क्षेत्र के गांव बलहिखोर में बुधवार को सुबह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के कमरे में बिस्तर पर व्यापारी का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें :रामद्रोहियों का पतन शाश्वत सत्य है : योगी आदित्यनाथ

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदलापुर निवासी रामानंद जायसवाल (45) कोठीभार थाना क्षेत्र के निचलौल सिसवा मार्ग स्थित बलहिखोर गांव के मुख्य चौराहे पर छह साल से बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाते थे। मंगलवार रात दुकान बंदकर अंदर कमरे में सोने चले गए। बुधवार सुबह करीब छह बजे एक ग्राहक दुकान पर सामान लेने पहुंचा तो दुकान बंद थी। ग्राहक रामानंद को बुलाने लगा। लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आई।

कुछ देर बाद आसपास के लोग भी जुट गए। काफी देर इंतजार के बाद लोगों ने इसकी सूचना व्यापारी रामानंद के बहनोई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रामानंद अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे। उन्हें निजी वाहन के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद व्यापारी रामानंद को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे व्यापारी के परिजनों में कोहराम मच गया।

कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने कहा कि व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। फिर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :रामद्रोहियों का पतन शाश्वत सत्य है : योगी आदित्यनाथ