पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के कक्षा तीसरी के छात्र मास्टर अली अतहर ने हासिल किया पहला स्थान
क्रिसमस दिवस पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज गंज में विशेष कार्यक्रम
tv9भारत समाचार : दक्षिण दिल्ली। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज गंज में कक्षा तीन से पांच तक के लगभग 500 विद्यार्थियों के लिए क्रिसमस दिवस से पूर्व एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर .के. शर्मा के अनुमति के बाद रूपा एवं उनके सहयोगी द्वारा संपन्न करवाया गया।
यह भी पढ़ें :सीएम योगी से मिलकर चहक उठे स्कूली बच्चे,सीएम ने बच्चों से मिलाया हाथ दुलार के साथ दिया आशीर्वाद
इस अवसर पर छात्रों ने उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांता क्लास की आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधि थी। जिसमें बच्चों ने निर्देशानुसार घर से लाए गए सामानों का प्रयोग करते हुए क्रिसमस के अवसर पर सजाने वाले वस्तुओं को तैयार किया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए उत्सव को खास बना दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने बच्चों को सहयोग एवं मनोबल प्रदान किया ।
इस कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर साजिदा अंसारी ने भी दिव्यांग बच्चों के प्रतिभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम के दौरान, तीन छात्रों को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए प्रधानाध्यापक संदीप कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया जिससे उनका मनोबल और उत्साह बढ़ा। विशेष सम्मान में कक्षा तीसरी के छात्र मास्टर अली अतहर ने पहला स्थान हासिल किया, तथा कक्षा चौथी के युवराज चौधरी , कक्षा पांचवीं के आदित्य कुमार ने भी अपना पताका फहराया। यह कार्यक्रम सभी के चेहरों पर मुस्कान और खुशी लेकर आया।
यह भी पढ़ें :सीएम योगी से मिलकर चहक उठे स्कूली बच्चे,सीएम ने बच्चों से मिलाया हाथ दुलार के साथ दिया आशीर्वाद