ऑल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में सिवान ने पटना को हराया 

मैच के मुख्य अथिति तमकुहीराज स्टेट के कुंवर रोहित प्रताप शाही रहे।

tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव,तमकुहीराज / कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राजा खगेन्द्र प्रताप शाही मेमोरियल स्मृति आल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें :लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रत्याशी डीएन मौर्य प्रधानाचार्य की माता के निधन पर दाह संस्कार में नेता व जनप्रतिनिधि हुए शामिल, शोक की लहर

उद्घाटन मैच में मदर टेरेसा सिवान व अखंड ज्योति पटना की टीमों ने भाग लिया । मैच के दोनों हॉफ तक खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हावी रहे ,जिससे मैच ड्रा हो गया। पेनल्टी शूटआउट में सिवान की टीम ने जीत हासिल की। इस मैच के मुख्य अथिति तमकुहीराज स्टेट के कुंवर रोहित प्रताप शाही रहे ।

इस अवसर पर आयोजक समिति के अनिल सिंह पटेल, हेमंत सिंह पटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया,पप्पू आर्य,दिनेश कुमार,संचालक मनोज सिंह , निक्कू सिंह,दिलीप पासवान व राहुल आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रत्याशी डीएन मौर्य प्रधानाचार्य की माता के निधन पर दाह संस्कार में नेता व जनप्रतिनिधि हुए शामिल, शोक की लहर