एसपी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव सहित धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह
विद्यालय के डायरेक्टर के द्वारा मुख्य अतिथि एसओ तुर्कपटी सहित वरिष्ठ जनों व पत्रकारों का किया गया सम्मान
अभय राज सिंह ,जिला संवाददाता :गुरवलिया बाजार / कुशीनगर। सोमवार को स्थानीय एसपी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व हाईस्कूल, इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं ने अशिक्षा, दहेज प्रथा से संबंधित विभिन्न विषयों पर गीत, संगीत व एकांकी प्रस्तुत किया गया। जो दर्शकों द्वारा काफी सराही गयी।
यह भी पढ़ें :शराब के नशे में नहर में गिरे तीन बाइक सवार,दो लापता एक को निकाला गया
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्र मोहित, आशीष, प्रिंस, आदिल अंसारी, पार्थ सिंह व छात्राओं में आभा गुप्ता, सोनाली गुप्ता, सोनम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।
डायरेक्टर आदित्य विशाल पाठक ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यक्रमों में भागीदारी से छात्र- छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है। छात्र- छात्राओं का विद्यालय में आगमन और प्रस्थान लगा रहता है। लेकिन अपने अच्छे विचार, संस्कार से कुछ बच्चे अपनी छाप छोड़ देते हैं जिन्हें हमेशा याद किया जाता है। संचालन शिक्षक इमरान अंसारी व शिक्षिका रिजवाना खातून ने किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य विनीत मणि त्रिपाठी, ट्रस्टी नवेंदु शेखर, निहारिका मिश्र, अमर गिरी, रेयाज अंसारी, शुभम मिश्रा,अभय राज सिंह, संदीप सिंह, राजकपूर,रॉबिन शेख, आतिश कुमार यादव, निर्भय राज सिंह, दुर्गेश कुशवाहा, अमित दयाल आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि एसओ तुर्कपटी अनिल कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र त्रिपाठी प्राचार्य मोतीचंद इंसिट्यूट और डॉ प्रमोद तिवारी प्राचार्य बागेश्वरी रामवासी डिग्री कॉलेज गुरवालिया डॉ . राजेश पाठक प्रधानाचार्य आनुपूर्णा इंटर कॉलेज गुरवलिया उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :शराब के नशे में नहर में गिरे तीन बाइक सवार,दो लापता एक को निकाला गया