एसपी ने बार्डर क्षेत्र का लिया जायजा , तस्करों पर नजर रखने के निर्देश
पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर लोगों को सुरक्षा का कराया अहसास, चौकी इंचार्ज को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का दिए निर्देश
मनीष ठकुराई, क्राइम रिपोर्टर यूपी बिहार बॉर्डर : सलेमगढ़ /कुशीनगर। नेशनल हाइवे 28 तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुर चौकी का बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश- बिहार बार्डर पर लगे बैरियर आदि का निरीक्षण किया। बार्डर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति देखने के बाद चौकी इंचार्ज को हाईवे से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने और तस्करों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
यह भी पढ़ें :वीरांगना फूलन देवी के सम्मान में बड़ी पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
एसपी ने कहा कि हाईवे के रास्ते गुजरने वाले वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बार्डर क्षेत्रों में होने वाले अपराध पर शिकंजा कसा जाएगा। बिहार बार्डर पर लगे बैरियर के पास मौजूद लोगों से मिलकर बेधड़क पुलिस से शिकायत करने की बात कही। अपराध पर नियंत्रण रखने और अपराध में शामिल बदमाशों पर अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया।
चौकी इंचार्ज को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। कही से कोई लापरवाही की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छोटी-छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेने को कहा। इसके बाद एसपी तरयासुजान थाने पर पहुंचे। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से लंबित केस के बारे में जानकारी ली। बार्डर क्षेत्रों में चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
इस दौरान बहादुरपुर चौकी प्रभारी, पीआरओ कुशीनगर एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :वीरांगना फूलन देवी के सम्मान में बड़ी पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत