एसपी जीआरपी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
महाकुंभ-2025 और खिचड़ी मेला को लेकर दिए निर्देश
tv9भारत समाचार :अभिषेक कुमार सिंह,गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर शसंदीप कुमार मीना ने मंगलवार को महाकुंभ-2025 और खिचड़ी मेला के मद्देनजर गोरखपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें :2025 महाकुंभ में योगी योगी, प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति
निरीक्षण के मुख्य बिंदु : 1.सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश: रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं और उनके सामान की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना प्रभारी गोरखपुर को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
2. भ्रामक सूचना पर सतर्क नजर : किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
3. ट्रेन और ट्रैक की सुरक्षा: ट्रेन में पत्थरबाजी और रेलवे ट्रैक पर अवरोध जैसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने और इससे निपटने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया गया।
4. श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन : प्लेटफॉर्म पर बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था के साथ कार्य योजना बनाने और ठंड के मौसम में रैन बसेरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और पूछताछ केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
5. निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा : स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवागमन सुचारू रखने के लिए ड्यूटी पॉइंट बनाकर निगरानी करने को कहा गया।
6. सीसीटीवी कैमरों की जांच : सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का आकलन कर उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
7. महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा : विशेष ट्रेनों में स्कॉर्ट ड्यूटी लगाकर सतर्कता सुनिश्चित करने को कहा गया।
अन्य निर्देश
टिकट काउंटर पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में वैकल्पिक काउंटर की व्यवस्था के लिए रेलवे प्रशासन से समन्वय।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की ड्यूटी योजना तैयार कर सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश।
पुलिस अधीक्षक रेलवे का बयान
“महाकुंभ और खिचड़ी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन हमारी प्राथमिकता है। हर विभाग को आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा।”
यह भी पढ़ें :मकर संक्रांति पर भव्य खिचड़ी भोज और कंबल वितरण समारोह का आयोजन