एसपी कुशीनगर पर भारी पड़ रहा हनुमानगंज -पनियहवा पिकेट, अवैध वसूली का खेल जोरो पर
वर्षों से जमे एक कांस्टेबल के सह पर चलता है वसूली का खेल, पुलिस महकमा की मेहरबानी या बड़े अफसरों की मिलीभगत के बल पर हो रहा यह खेल, लोगों में चर्चा का विषय
ओमप्रकाश कुमार भास्कर, क्राइम रिपोर्टर (गोरखपुर जोन ): छितौनी/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाने क्षेत्र के हनुमानगंज पनियहवा पिकेट का वायरल विडिओ कुशीनगर पुलिस के अवैध वसूली की करगुजारियों के पोल खोल रहा हैं। जिले में नए तेज तर्रार पुलिस कप्तान के आने पर जहाँ पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बैखौफ तरीके से हनुमानगंज थाने क्षेत्र के हनुमानगंज पनियहवा पिकेट पर जमकर वसूली का खेल जारी हैं। अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस कप्तान द्वारा कार्यवाई न करना चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
Tv9 भारत समाचार पर अगस्त 23, 2024 को प्रकाशित समाचार : जानिए क्या हैं पूरा मामला
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाने क्षेत्र के हनुमानगंज पनियहवा पिकेट पर वर्षों से जमे एक कांस्टेबल के द्वारा व्यापारियों को बिहार के नाम पर को डरा धमकाकर ,प्राइवेट चौकीदार लोगों के द्वारा वसूली कराया जाता है। जिसमें हाल ही में एक व्यापारी बकरी लेकर जा रहा था जिसको पकड़ने के बाद उसको घंटो परेशान करने का सिलसिला जारी था, जिसका जीता जागता उदहारण यह विडिओ है।मेरे पूछे जाने पर (संवाददाता) कांस्टेबल ने बताया कि कुछ बात होती है तो आप को सूचना दी जायेगी।
लेकिन सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि यह जो व्यापारी हैं इनको घंटे से बैठाकर गोल मटोल घुमाया जा रहा है। जो जिला पूर्वी चंपारण बिहार के निवासी फैजल अहमद, ड्राइवर मिथुन राय, जाबिर, अरबाज,मो खालिद और साथी लोग महराजगंज जिला के परतावल से मार्केटिंग करके लौट रहे थे। तभी अचानक हनुमान गंज के एक कांस्टेबल की नजर पड़ी। उसके बाद बकरी व्यवसायी के साथ खेल चालू हो गया,कि कहा से लेकर आ रहे हो ,अटाग- पटाग, कागज मांगने की सिलसिला शुरू हो गया।
बताते चले की रोजाना इस रास्ते से दर्जनों गाड़ियां व्यापारियों के आवागमन करती है। जिससे ₹20 मोटरसाइकिल बाइक वाले से लेकर ईट भट्टे वालों से ₹500 तक की वसूली, यहां तक की जो यूपी से पेट्रोल और डीजल ले जाने वाले लोगों से दो प्राइवेट चौकीदारों के द्वारा 24 घंटा वसूली हनुमानगंज के पुलिस के द्वारा कराई जाती है। लेकिन यहां पर किसी उच्च अधिकारी का ध्यान नहीं पहुंचने से स्थानीय पुलिस के सह पर वसूली जारी है।
पुलिस विभाग द्वारा यह कृत्य कर जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के नाम को भी धूमिल किया जा रहा हैँ। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।
यह भी पढ़ें :जनहित युवा वेल्फेयर सोसाइटी ने मलिन बस्ती मे भोजन वितरण कर रोटी बैंक का किया शुभारंभ