एम्स के मेस में ईडी ने मारा छापा संचालक को नोटिस
एम्स गोरखपुर के मेस में रविवार को भोजन करने पहुंचे एमबीबीएस के एक छात्र के भोजन में लोहे की पिन मिली तब उसने भोजन छोड़कर गुणवत्ता की जांच शुरू की तो एक धागा भी मिला था।
tv9भारत समाचार : दिनेश चंद्र मिश्र, गोरखपुर। प्रो. अजय सिंह सोमवार को गोरखपुर पहुंचे तो सीधे मेस में छापा मार दिया। बिना किसी को बताए मेस में पहुंचे ईडी को काफी अव्यवस्थाएं मिलीं। भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। ईडी ने संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संचालक पर जुर्माना भी लगाने की तैयारी है। ईडी ने साफ शब्दों में कहा कि जूनियर डाक्टरों और मेडिकल छात्रों के साथ ही रोगियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
यह भी पढ़े :नो हेलमेट नो पेट्रोल की व्यवस्था 26जनवरी से पूरे जिले में होगी लागू
एम्स के प्रशासनिक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार की शाम पत्रकारों से बातचीत में ईडी ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। इस समिति को संचालक से हुए करार के बारे में भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। एम्स प्रशासन मामले को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए फूड प्वाइजनिंग की जानकारी होते वही दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था।
इस समिति की रिपोर्ट पांच सदस्यीय समिति को सौंपी जाएगी। पूरे प्रकरण की विस्तार से जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। रैन बसेरा के नीचे बनी कैंटीन में भी ईडी पहुंचे थे। यहां अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई।
साथ ही अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिए कि वह नाली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर कैंटीन संचालक को दें। इसके बाद कैंटीन संचालक की जिम्मेदारी होगी कि वह इस व्यवस्था को अपने खर्च से दुरुस्त रखें।
भोजन में पिन और धागा मिला
एम्स गोरखपुर के मेस में रविवार को भोजन करने पहुंचे एमबीबीएस के एक छात्र के भोजन में लोहे की पिन मिली। उसने भोजन छोड़कर गुणवत्ता की जांच शुरू की तो एक धागा भी मिला। इसकी शिकायत एम्स प्रशासन से की गई। एम्स प्रशासन ने अपनी जांच में इसे भी शामिल किया है।
यह भी पढ़े :नो हेलमेट नो पेट्रोल की व्यवस्था 26जनवरी से पूरे जिले में होगी लागू