एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने गोवा में किया गौरवान्वित : टीएमबीयू

टीएमबीयू के छात्र-छात्राएं बिहार के स्पोर्ट्स कैपिटल के रूप में उभर सकते हैं : डॉक्टर राहुल कुमार

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  भागलपुर  (बिहार)। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने रविवार को गोवा से संदेश प्रेषित करते हुए बताया कि टीएमबीयू के छात्र-छात्राओं में इतनी ऊर्जा और क्षमता है, कि यह विश्वविद्यालय बिहार को भारत कैपिटल के रूप में उभर सकता है।

यह भी पढ़ें : बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा

उन्होंने बताया कि देशभर के सभी 28 राज्य एवं 6 केंद्र शासित प्रदेशों के पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों के साथ दौड़ते हुए महिला वर्ग में भागलपुर की स्वयं सेविका सोनी प्रिया ने छठा एवं पुष्पा ने 11वां स्थान प्राप्त किया, तो वहीं पुरुष वर्ग में निर्मल कुमार एवं संतोष कुमार ने क्रमश: आठवां एवं 14वां स्थान प्राप्त किया। ध्यान देने वाली बात यह है, कि बहुत कम ही प्रतिभागी 10 किलोमीटर की अपनी दौड़ निर्धारित समय में पूरा कर सके। उसमें यह से यह चार भी शामिल हैं। इन सब ने 37 मिनट से लेकर 50 मिनट के बीच में 10 किलोमीटर की रेस को पूरा किया है। जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों ने 34 से 35 मिनट का समय लिया। इसलिए थोड़े अंतर से मेडल से चूकने के बावजूद इन सब ने रेस को पूरा करके और टॉप टेन में जगह बनाकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। मालूम हो कि राष्ट्रीय स्तर पर एड्स जागरूकता के लिए पहली बार रेड रन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गोवा के सीएम ने उपस्थित होकर हरी झंडी दिखाई और बाद में गोवा के मुख्यमंत्री ने ही विजेताओं को मैडम प्रमाण पत्र दिए। गोवा में टीएमबीयू के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एनएसएस के सभी प्रतिभागियों सहित टीम लीडर और कोऑर्डिनेटर को बधाई और शुभकामनाएं दी। वीसी ने कहा कि एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने टीएमबीयू को गौरवान्वित किया है।

यह भी पढ़ें :बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा