एक लुटेरी दुल्हन की शर्मनाक करतूत आयी सामने

लुटेरी दुल्हन ने अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर, कांस्टेबल जितेंद्र गौतम से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ली।

मुकेश कुमार   (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (कानपुर)।  कानपुर में एक लुटेरी दुल्हन की करतूत सामने आई है। लुटेरी दुल्हन (शिवानी सिसोदिया) ने इनकम टैक्स अधिकारी बताकर एक कांस्टेबल जितेंद्र गौतम से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ली। इसके बाद दोनों में नजदीक या पढ़ने लगी और एक दूसरे से मिलने मिलाने लगे तथा इसके बाद शिवानी सिसोदिया ने कांस्टेबल से शादी कर ली। शादी में आए रिश्तेदार भी किराए के थे।

यह भी पढ़ें : दरोगा पति को प्रेगनेंसी की जानकारी देना पत्नी को पड़ा भारी

शिवानी ने सिपाही से कहा कि हम दोनों मिलकर शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाएंगे। स्कॉर्पियो के नाम पर शिवानी ने सिपाही से 6 लाख 21 हजार रुपए ले लिए। इंगेजमेंट में जब स्कॉर्पियो गाड़ी नहीं आई तो सिपाही ने पूछा, कि गाड़ी नहीं आई इस पर शिवानी ने कहा कि वेटिंग लिस्ट लंबी है, इसलिए गाड़ी नहीं आ पाई। शादी तक स्कॉर्पियो गाड़ी आ जाएगी। इस तरह से उसने पहले ही 6 लाख की ठगी कांस्टेबल से कर ली। शिवानी सिसोदिया की शादी में जो रिश्तेदार आए थे, वह भी सभी किराए के रिश्तेदार थे। दोनों ने बड़े ही धूमधाम से शादी कर ली। शादी के बाद एक दिन फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी शिवानी उर्फ सविता ने बताया कि उसका ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया है। अब उसे बाहर रहना पड़ेगा। सिपाही एक दिन रात की ड्यूटी पर था। इसी दौरान पीड़ित सिपाही अचानक अपने रंजीत नगर स्थित अपने घर पहुंचा तो उसने देखा की उसकी पत्नी किसी और के साथ हमबिस्तर  है। जिसे देखकर पीड़ित कांस्टेबल हक्का-बक्का रह गया। यह सब देखकर उसे अब समझने में तनिक भी देर नही लगी कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है।

यह भी पढ़ें :दरोगा पति को प्रेगनेंसी की जानकारी देना पत्नी को पड़ा भारी