बहराइच में “एक पेड़ देश के नाम” अभियान का शुभारंभ
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहराइच के तत्वावधान में हुआ आयोजन
बहराइच। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहराइच के तत्वावधान में सोमवार को एक पेड़ देश के नाम अभियान का शुभारंभ प्रांत प्रचारक कौशल ने बहराइच में किया। उन्होंने नगर के वन सरिता रिस्टार्ट में औषधीय आंवला के पौध का पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी LYSP: पं राजकुमार बाजपेई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि वृक्षा हमारे जीवन के अभिन्न अंग है इसके बिना पृथ्वी पर जीवन की संकल्पना नहीं कर सकते हैं इसलिए हमें जुलाई से लेकर अगस्त माह तक वृहद वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम लोग व्यवसायिक पौध अधिक संख्या में रोपित करते हैं लेकिन अधिक आक्सीजन पैदा करने वाले पीपल पाकड़ बरगद के पौधों को हम रोपित नहीं करते इसलिए पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और धरती का तापमान बढ़ रहा है।
जिला पर्यावरण संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक देश के नाम का यह अभियान आज से लेकर जनवरी 2024 तक लगातार करेगा ।इस समय संगठन के पदाधिकारी स्वयं बीजारोपण करके जनपद के प्रत्येक खंड में पौध रोपित करेंगे । पौधरोपण के समय पर्यावरण पर बनी रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम को जिला संघचालक कृष्णानंद शुक्ला, नगर संघचालक डॉ गोविंद शेखर, प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राजकिशोर, विभाग प्रचारक डॉ अवधेश ,जिला प्रचारक अजय कुमार, जिला कार्यवाह भूपेंद्र, सह जिला कार्यवाह अंकुश, जिला शारीरिक प्रमुख आलोक, जिला संपर्क प्रमुख नरेंद्र शंकर, सह जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राकेश एवं शिवम् जिला सेवा प्रमुख विनोद, जिला प्रचार प्रमुख अतुल जिला व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र, सह जिला व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश, सह जिला धर्म जागरण संयोजक प्रवीण, जिला बाल कार्य प्रमुख प्रेम प्रकाश आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह रमेश, सह नगर कार्यवाह शिवम व मिथिलेश, सह नगर बौद्धिक शिक्षा प्रमुख ध्रुव कुमार , नगर प्रचार प्रमुख अरविंदराज शुक्ल कृष्ण कुमार, शिवपाल, गणेश दत्त आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी LYSP: पं राजकुमार बाजपेई