उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
नामांकन जुलूस में भारी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता,जनसभा को संबोधित करते हुए किए आनंद गोंड़ को भारी बहुमत से जीताने की अपील
शक्ति सिंह,सह प्रभारी : बहराइच। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड़ ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उपस्थित होकर जनसभा को संबोधित करते हुए आनंद गोंड़ को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।

जबकि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐसा एक भी प्रकरण सामने नहीं आया उन्होंने कहा कि आतंकवादी खुले आम चुनौती देते थे परंतु पुलवामा की घटना के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आज तक ऐसी एक भी घटना सामने नहीं देखने को मिली मोदी जी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया।यूक्रेन युद्ध में छात्रों को वापस भारत लाने में भारत की सक्रियता किसी से छुपी नहीं है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज विश्व की निगाहें मोदी जी पर टकटकी लगाए बैठी हुई है। मोदी जी का एक संकल्प है कि भारत अब विकसित भारत बनाकर आगे बढ़ेगा जिसे हमें आने वाले चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करा कर इसे सार्थक रूप से प्रदान करना है। सभी प्रतिनिधियों ने भी आनंद गोंड़ जी को आशीर्वाद प्रदान कर सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह लोकसभा प्रवासी व क्षेत्रीय मंत्री विनोद पटेल, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा,विधायक सुरेश्वर सिंह,अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, सुभाष त्रिपाठी, रामनिवास वर्मा,महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज,रविशंकर जी महाराज एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष व एम एल सी पदम सेन चौधरी प्रमुख गण अजीत प्रताप सिंह जे पी सिंह शिवम जायसवाल समयप्रसाद मिश्रा संजय जैसवाल सौरभ वर्मा योगेश प्रताप सिंह महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह लोकसभा संयोजक जितेंद्र त्रिपाठी नन्हेंलाल लोधी मनीष आर्य राहुल राय जिला जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा प्रभारी सतीश सिंह हेमा निगम सुनील श्रीवास्तव मनदीप वालिया व जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी मण्डल प्रभारी व प्रवासी व महिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल ने अपने आवास पर पुष्प मालाओ द्वारा व पुष्पवर्षा कराकर प्रत्याशी व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह ने किया।