उपजिलाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,अव्यवस्था देखकर अधिसाशी अभियंता को दिया सफाई का निर्देश
रविवार की सायंकल डूबते सूर्य को अर्ध्य देगी छठ व्रती महिलाएं,नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुही जेपी गुप्ता ने ई.ओ. तमकुही अमित सिंह पर असहयोग का किया शिकायत
कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण शनिवार के सायं काल उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 यशोधारा नगर स्थित पोखरा पर छठ घाट की सफाई पर्याप्त नहीं होने के कारण नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता की उपस्थिति में अधिशाषी अभियंता को कड़ा निर्देश देते हुए अविलंब पोखर में स्थित अरधा के स्थान के पास जलकुंभी जल जमाव को तत्काल साफ करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें :व्यर्थ नहीं जाता सकारात्मक भाव से किया गया संघर्ष : मुख्यमंत्री
लोक आस्था का पर्व छठ पूजा के अवसर पर रविवार के दिन छठ व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ देने के लिए छठ घाटों पर निर्जला व्रत धारण करते हुए डाल में सजाकर डाला सर पर रख करके छठ मैया की गीतों को गाती पहुंचेंगी। भारी भीड़ इस दिन घाटों पर लग जाता है बहुत सी महिलाएं लोक आस्था के पर्व के दिन घुटने भर पानी में खड़ा होकर के सूर्य देव की आराधना करते हुए छठ माता से अपनी मुरादे मांगती हैं। जिसको माता पूरा भी करती हैं। यह क्षण और काल अति सुंदर एवं मनमोहक एवं हृदय विदारक होता है। ठंडे पानी में खड़ा होकर के दोनों हाथ जोड़कर महिलाएं छठ व्रत रखते हुए छठ माता की पूजा करती है। सायं काल डूबते हुए सूर्य को अर्घ देकर के रात में अपने घरों पर जाकर के अपने-अपने पुत्रों के लिए छठ कोसी की पूजा करते हैं तथा सुबह 2 बजे भोर में ही कोसी को लेकर के छठ घाट पर पहुंचकर के छठ माता की पिंडी पर खड़ा करके आराधना करती हुई व्रत की सफलता की कामना करती हैं।
इस पर्व को शकुशल संपन्न करने के लिए उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र ने छठ घाटों का निरीक्षण करने के उपरांत छठ घाटों की सफाई में कमीयों को दूर करने का निर्देश देते हुए अभिलंब जलकुंभियों को हटाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुही जेपी गुप्ता ने ई.ओ. तमकुही अमित सिंह के द्वारा सहयोग प्रदान नहीं करने का बात बताते हुए कहां की मैं अपने अधिकार से सफाई कर्मियों को लगा करके इतनी सफाई कराया हूं। ई.ओ. का कोई रोल सफाई की तरफ नहीं दिख रहा है। ऑफिस से नहीं बाहर निकलते हैं ना किसी छठ घाट का अवलोकन किए हैं। पापीजवा घाट पर विवाद खड़ा कर दिया गया है।
जिस पर एसडीएम तमकुही राज ने कहा कि “चलिए मैं चल कर देखता हूं मैं सेवरही तथा आसपास के छठ घाटों का निरीक्षण किया हूं। जहां पर साफ-सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई है। हर घाटों पर वहां के सभासद मिले हैं लेकिन यहां आने के बाद कोई सभासद या जिम्मेदार पदाधिकारी दिखाई नहीं दिया। यहां की सफाई व्यवस्था से मैं संतुष्ट नहीं हूं। मैं पुनः आकर के इस व्यवस्था को देखूंगा सफाई तत्काल होनी चाहिए।” यह कहकर निर्देश देकर चले गए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों पर स्थित रहे।
छठ के महापर्व पर सफाई का संपूर्ण अभियान
अभिमन्यु शर्मा,हाटा /कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के अंतर्गत कसया थाना के अंतर्गत ग्राम खड्डा में छठ के पर्व पर छठ घाट पर सफाई करने अभियान चल रहा है। सफाई कर्मियों द्वारा बड़ी स्वछता पूर्ण घाट की सफाई का कार्यक्रम चलाकर उसे चार दिन पहले ही कर लिया गया है। जिसकी रंगाई -पुताई का काम भी चालू हो गया है। इसमें सफाई कर्मियों के साथ-साथ गांव के लोगों में भी उल्लास था जो सफाई करने में सब का सहयोग मिलता रहे। इन सब कार्यों में खड्डा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयकांत मिश्रा व समाज सेवी वीरेंद्र प्रसाद सालों से बहुत सहयोग करते आ रहे है।
जिससे सफाई कर्मीयों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है और कुछ लोग गांव के भी बहुत सक्रिय होकर सफाई कर्मियों के साथ सफाई करने में सहयोग करते हैं। जिससे पूरे छठ घाट के आसानी से सफाई हो सके और किसी भी महिला को आने-जाने में कोई असुविधा न हो ना कोई दिक्कत का परेशानी का सामना करना पड़े। छठ घाट पर लाइटिंग वगैरह सारी चीज की व्यवस्था हो जाती है।
इसमें सफाई कर्मी व्यास यादव और राजू की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यह अपने काम को बहुत ही सरलता और सुगमता के साथ करते हैं। छठ घाट की साफ-सफाई और महिलाओं का अर्घ देने के लिए सीढ़ीओ पर साफ-सफाई और चूने का छिड़काव तथा पानी की पूरी तरह से साफ-सफाई कर दी गई है। इस सफाई कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों में राजेंद्र गुप्ता,अमन शर्मा,जंत्री गुप्ता और राय साहब इत्यादि ग्रामवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :व्यर्थ नहीं जाता सकारात्मक भाव से किया गया संघर्ष : मुख्यमंत्री