उद्योग व्यापार मंडल गुरवलिया के व्यापार मंडल की मासिक बैठक सम्पन्न

व्यापारियों के सर्वसम्मति से अखिलेश व धर्मेंद्र को संरक्षक व सोनू को मीडिया प्रभारी पद पर किया गया मनोनीत

अभय राज सिंह,गुरवलिया/कुशीनगर। उद्योग व्यापार मंडल गुरवलिया के व्यापार मंडल की मासिक बैठक में व्यापारियों की सर्वसम्मति से अधिवक्ता अखिलेश तिवारी व धर्मेंद्र सिंह को संरक्षक और सोनू कुमार गुप्ता को मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। अध्यक्ष विनोद यादव व महामंत्री लक्ष्मण चौरसिया के द्वारा प्रमाण पत्र देकर जिम्मेदारी सौंप गई।

यह भी पढ़ें :राज्य मंत्री ने उच्चअधिकारियों सहित वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुये चलाया साफ-सफाई अभियान

फोटो कैप्शन -मनोनीत सदस्यों को व्यापार मंडल के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

व्यपार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि लगातार व्यापारियों की सहयोग में मनोनीत सदस्यों द्वारा अपनी योगदान देने की वजह से व्यापारियों के द्वारा मासिक बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया था कि अधिवक्ता अखिलेश तिवारी वी धर्मेंद्र सिंह सोनू गुप्ता को संगठन में जिम्मेदारी दी जाए। जिससे संगठन में और मजबूती मिले। महामंत्री लक्ष्मण चौरसिया ने कहा कि कमेटी का यह निर्णय सराहनीय है। इससे हमारा संगठन और भी मजबूत होगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष बबलू जायसवाल, पारस जायसवाल, पूर्व प्रधान भिखारी कुशवाहा,विनय गुप्ता, शंभू शरण गुप्ता, संरक्षक त्रिवेणी गुप्ता, जिला मंत्री अखिलेश जायसवाल,तहसील मंत्री अंबिका शर्मा,चंदन पटेल,सद्दाम हुसैन,राजू पटेल,विक्रम पटेल,संतोष सिंह,सुग्रीव गुप्ता,नियामत अली, विजय सिंह,सुनील गुप्ता,सोनू यादव,गुड्डू कुशवाहा,श्रवण प्रसाद,अमरजीत यादव,राजेश राय, पृथ्वी सिंह सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक निलंबित, बीईओ विशुनपुरा करेगें मामले की जाँच 

छात्रा के क्लास रूम में बंद होने का मामला

रवि राय,कुशीनगर। दुदही विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बकुलहवा में कक्षा दो की छात्रा को क्लास रूम में बंद कर चले जाने के प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामजियावन मौर्य ने खंड शिक्षा अधिकारी दुदही की रिपोर्ट पर शनिवार की देर शाम प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा  को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

आपको बता दें कि विद्यालय बंद होने के दौरान शनिवार को कक्षा दो की छात्रा गुलशफा पुत्री मुशर्रफ क्लास रूम में बंद हो गयी। बाहर निकलने का ज़ब कोई रास्ता नहीं सुझा तो बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया गया। आपको बता दें कि सोशल मीडिया यह घटना तेजी के साथ वायरल होने लगा । लगभग एक घंटे बीत जानें पर रसोइया से चाभी मंगाकर छात्रा को बाहर निकाला गया।

बीईओ की रिपोर्ट के अनुसार बीएसए ने क्लास रूम के उक्त लारवाही पूर्ण घटना, शिक्षण समयावधी के दौरान विद्यालय से जाने, कर्तव्य व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों का आदेश का अवमानना,सेवा व आचरण नियमावली का अनुपालन न करने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक रमाशंकर सिंह यादव और सहायक अध्यापक अशोक सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्यरत विद्यालय से संबद्ध कर दिया।

बीएसए ने बीईओ विशुनपुरा को पंद्रह दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इधर रविवार को बीईओ देवमुनि वर्मा ने उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया। बताया कि शिक्षकों व छात्रों को विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रभात फेरी निकालने व एक घंटा श्रमदान करने के शासन के निर्देश के बावजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले।

उपस्थिति पंजिका मे शनिवार को जाने के समय 2.25 बजे का हस्ताक्षर बना हुआ था।साथ ही पत्र व्यवहार पंजिका नहीं मिली और एमडीएम योजना सहित विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पायी गयी। रसोइया व ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी ली। पीड़ित छात्रा और उसके माता- पिता से मिलकर ढाढ़स बंधाया व आश्वासत किया कि जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें :राज्य मंत्री ने उच्चअधिकारियों सहित वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुये चलाया साफ-सफाई अभियान