उत्कृष्ट कार्य योजना के लिए डालमिया चीनी मिल रामगढ़ को मिला पुरस्कार
लोकभवन ऑडिटोरियम, लखनऊ में उत्कृष्ट कार्य योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थिति मे हुआ कार्यक्रम
लखनऊ। लोकभवन ऑडिटोरियम, लखनऊ में उत्कृष्ट कार्य योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चीनी मिलों, सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाले कृषकों, सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें : धरती का पर्यावरण बचाना है तो पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा करनी होगी : डीजीसी
कार्यक्रम में जनपद सीतापुर की डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि.-शुगर यूनिट रामगढ़ को वर्ष 2021-2022 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। चीनी मिल के निदेशक आगा आसिफ बेग द्वारा पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि चीनी मिल रामगढ़ विगत 4-5 वर्षों से चीनी उत्पादन मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ही है। इस वर्ष भी चीनी मिल ने गन्ना उत्पादन के साथ-साथ चीनी परता में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वालों को बधाई दी एवं कहा कि सरकार गन्ना किसानों एवं चीनी उद्योग के साथ मजबूती के साथ खड़ी है और उन्होने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन, चीनी उत्पादन एवं एथनाल उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होने यह भी बताया कि कोरोना काल में चीनी मिलों द्वारा सैनेटाइजर का उत्पादन किया गया। प्रदेश में उत्पादित सैनेटाइजर को प्रदेश के साथ-साथ 27 अन्य प्रदेशों में भी भेजा गया जिसके लिए चीनी मिलों का कार्य सराहनीय रहा। इस अवसर पर गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र, अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उ०प्र० संजय आर भूसरेड्डी तथा प्रदेश की चीनी मिलों से आये अधिकारीगण, गन्ना समितियों एवं परिषदों के पदाधिकारीगण एवं प्रदेश की चीनी मिल क्षेत्रों से आये हजारों प्रगतिशील गन्ना किसान उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : धरती का पर्यावरण बचाना है तो पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा करनी होगी : डीजीसी