ईद उल मिलाद नबी का त्यौहार आज सोमवार के दिन मनाया जाएगा

इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी -उल -अव्वल की 12 तारीख को मिलाद -उन -नबी का पर्व मनाया जाता है

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। प्रत्येक वर्ष के भाति वर्ष भी तमकुहीराज में ईद ए मिलाद उन नबी का त्यौहार सोमवार के दिन पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता, हर शिकायत पर सुनिश्चित कराई जाएगी प्रभावी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

इस्लामी मान्यताओं के अनुसार पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म भी इसी दिन हुआ था और मृत्यु भी इसलिए इसे बारावफात भी कहते हैं बराऔवल का अर्थ है 12 तारीख और वफात यानी इंतकाल। भारतवर्ष में ये त्योहार मुस्लिमजन बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं।

तमकुही राज में इस दिन विशाल जुलूस निकाला जाता है और अन्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इस दिन पर मुस्लिम समाज के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद की शिक्षाओं को याद करते हैं और विशेष नमाज अदा करते हैं और कुरान की तिलावत भी करते हैं ।उसी के अनुसार अपने जीवन जीने की सीख लेते हैं। तथा अपने परिवार की सुख में जीवन की कामना करते हैं।

यह पर्व आज सोमवार को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी सभी पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी हरिहरपुर जामा मस्जिद की तरफ से दी गई है।

यह भी पढ़ें :हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता, हर शिकायत पर सुनिश्चित कराई जाएगी प्रभावी कार्रवाई : मुख्यमंत्री