ईद उल मिलाद नबी का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बारावफात का दिन झांकियां जुलूस तथा डीजे के माध्यम से गुजयमान रहा अल्लाह हू अकबर का नारा,नौजवान बच्चे बुजुर्ग तथा मदरसा के विद्यार्थी ने हिस्सा लिया
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। ईदए मिलाद उन नबी का त्यौहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तमकुहीराज में विभिन्न मदरसा द्वारा विद्यार्थियों के साथ पथ प्रदर्शन कर जुलूस हाथों में झंडा तथा ताजिए एवं मीनार की झांकी सजाकर निकाली गयी।
यह भी पढ़ें :स्वच्छता अभियान चलाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को साफ किया गया
बारावफात के दिन सुबह मस्जिद में नमाज अदा कर उसके बाद विभिन्न गावो से ट्रालियों पर डीजे सजाकर भव्य जुलूस के रूप में झांकियां के साथ झंडा लिए युवा नौजवान बुजुर्ग बच्चे नारा लगाते हुए नगर पंचायत तमकुही राज के पथ पर पथ प्रदर्शन करते हुए बारावफात के त्यौहार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
बड़ी संख्या में सुरक्षा की इंतजाम के बीच तमकुहीराज पुलिस बल तैनात रही। त्योहार सकुशल संपन्न हुआ।बड़ी संख्या में धर्म को मनाने के लिए क्षेत्र से नौजवान बुजुर्ग विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :स्वच्छता अभियान चलाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को साफ किया गया