इस्लामिक नए साल की मियां साहब को आफताब आलम व आलम भाई ने दी मुबारकबाद

मियां साहब ने अमन शांति और एकता का दिया पैगाम,मोहर्रम की सातवीं का जुलूस शानो शौकत के साथ विभिन्न इमामबाड़ों से निकला

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : गोरखपुर। इस्लामिक नए साल की शुरुआत मोहर्रम की पहली तारीख से शुरू हो जाता है। इमामबाड़ा स्टेट की रिवायत रही है कि नया साल शुरू होने के बाद से ही इमामबाड़ा स्टेट के गद्दीनशीन व अमन व शांति का पैगाम देने वाले अदनान फारूख अली शाह मियां साहब को लोग मुबारक देने का सिलसिला मोहर्रम की पहली तारीख से शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें :2027 में फिर से प्रदेश में फहरेगा भाजपा का परचम : योगी आदित्यनाथ

डुमरियागंज लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आफताब आलम व संतकबीर नगर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद आलम ने रविवार को मियां साहब व उनके साहबजादे छोटे मियां अयान अली शाह को फूलों का गुलदस्ता देकर इस्लामी नए साल की मुबारकबाद दी।

हजरत इमाम हुसैन (र.अ) ने इंसानियत को जिंदा रखने के लिए कर्बला में यजीदी फौजी का डटकर मुकाबला किया और शहादत का जाम पिया। जालिम के सामने कभी ना झुकने का भी पैगाम हजरत इमाम हुसैन (र.अ) ने दिया।

——————————————————————

मोहर्रम की सातवीं का जुलूस शानो शौकत के साथ विभिन्न इमामबाड़ों से निकला

हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद अपनी पूरी कमेटी के साथ मोहर्रम के सातवीं तारीख को निकलने वाले सभी जलूसों के मुतवलियो व अखाड़े के उस्तादों का जोरदार इस्तकबाल चरण लाल चौक पर किया गया।

इमामबाड़ा रुद्दलपुर, बड़े काजीपुर, पुराना गोरखपुर, जाफरा बाजार, हजारीपुर,माधोपुर,जमनाईया बाग, रसूलपुर ,हुमायूंपुर,अलीनगर, बहरामपुर,बुलाकीपुर के अलावा छोटे काजीपुर, शामरूफ ,धम्माल मोहल्ला सहित विभिन्न इमामबाड़ों का जुलूस बड़े अदबो ऐहतराम के साथ निकाला गया। जुलूस में सबसे आगे इस्लामी परचम रशन चौकी ऊटो की लम्बी कतार घोड़ा बैंड बाजा शहनाई वादक भी मातमी धुन बजाकर ख़ेराजे हकीदत पेश कर रहे थे।

स‌ददा व पारंपरिक ढोल ताशा चर्चा का केंद्र बना रहा अखाड़ा के बच्चे भी अपनी कला प्रदर्शन करते हुए जुलूस के आगे आगे चल रहे थे। जुलूस का इस्तकबाल करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ,तौकीर आलम,हाजी सोहराब खान,सैय्यद वसीम इकबाल, शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी, फजल खान ,मोहम्मद अनीस, मुमताज अंसारी, कैश अख्तर सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :2027 में फिर से प्रदेश में फहरेगा भाजपा का परचम : योगी आदित्यनाथ