इण्डो-नेपाल अधिकारियों की गोष्ठी में डीएम ने मेहमान अधिकारियों को दिया कुम्भ का न्यौता
बहराइच जिला प्रशासन की प्रमुख खबरें......
tv9भारत समाचार : संतोष कुमार,रूपईडीहा /बहराइच। जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेला-2025 तथा आगामी गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में भारत व नेपाल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य इंटीग्रेटेट चेक पोस्ट रूपईडीहा के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाल में गोष्ठी आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिला मजिस्ट्रेट, मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित भारत-नेपाल के अधिकारियों का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें :जिला के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद एन एच 727बी मुआवजा आंदोलन पूर्व विधायक के कहने पर स्थगित
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा आगन्तुक अधिकारियों का स्वागत करते हुये अवगत कराया गया कि वर्तमान में भारत में सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक महाकुम्भ-2025 का आयोजन हो रहा है, जो भारत-नेपाल की सांस्कृतिक एवं आंतरिक ऊर्जा का प्लेटफार्म है। महाकुम्भ का आयोजन दोनों देशों के लिये महत्वपूर्ण है तथा दोनों देशों के नागरिकों का महाकुम्भ से पुराना सरोकार है इसलिये दोनों देशों के प्रशासनिक तन्त्र का यह परम दायित्व है कि महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिये अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये उक्त आयोजन को सफल बनाये। एस.पी. श्री सिंह द्वारा द्वारा नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखने हेतु अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
नेपाल राष्ट्र के जनपद बांके के पुलिस अधीक्षक, ए.पी.एफ. 30वीं बटालियन बांके बमल दांगी व उप पुलिस अधीक्षक डी.आर. भण्डारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुये आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत आपराधिक व अवांछित गतिविधियों को रोकने लिये अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया।
अधिकारी द्वय ने कहा कि महाकुम्भ व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा बल के माध्यम से सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है। किसी प्रकार की कोई भी अवांछित गतिविधि नहीं होने पायेगी। डिप्टी कमाण्डेण्ट 42वीें बटालियन पार्थ सारथी रॉय द्वारा बैठक में आश्वस्त किया गया कि आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवानों के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व पेट्रोलिंग कराई जा रही है।
मुख्य जिला अधिकारी बांके खगेन्द्र प्रसाद रीजल द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों का स्वागत करते हुये आश्वस्त किया गया कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल के सुरक्षा बलों के संयुक्त रूप से गश्त कराई जायेगी तथा भारत-नेपाल सीमा पर उत्पन्न होने वाले आन्तरिक मुद्दों को भारत-नेपाल के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुये निस्तारण करा लिया जायेगा। मुख्य जिला अधिकारी, बर्दिया श्रीमती रूद्र देवी शर्मा ने कहा कि नेपाल सहित जनपद बर्दिया आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त दोनों पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वांछित सहयोग प्रदान किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक बर्दिया केदार खनल, पुलिस अधीक्षक बर्दिया व ए.पी.एफ. 31वीं बटालियन, बर्दिया चित्रांगत दहाल ने कहा कि सीमा पर अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु दोनों देशों के सुरक्षा बल के साथ संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है, सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुये उपरोक्तानुसार अवांछित गतिविधियों पर नियन्त्रण रखा जा रहा है। आगामी दिवसों में भारत में आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के अवसर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। बैठक के दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट ने वन्यजीवों की तस्करी व अवैध वन कटान पर प्रभावी अंकुश तथा एआरटीओ ओ.पी. सिंह महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत नेपाल सीमा से संचालित होने वाली बसांे की वैधता, निर्धारित यात्रियां की संख्या व सुविधा तथा सघन चेंकिग अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की।
बैठक के अन्त में जिला मजिस्ट्रेट बहराइच मोनिका रानी ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत-नेपाल के नागरिकों के मध्य रोटी-बेटी का सम्बन्ध बना हुआ है। डीएम ने कहा कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत एसपी बहराइच द्वारा यह गोष्ठी आहूत की गयी है। महाकुम्भ-2025 मंे नेपाल राष्ट्र से भी अधिकांश नागरिक आतेे हैं।
डीएम ने गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य नेपाली नागरिकों को आगामी महाकुम्भ-2025 में सम्मिलित होने का निमन्त्रण देते हुये उनको पूर्ण सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया। डीएम ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमा पर अवांछनीय तत्वों की आवाजाही पर नज़र रखी जाय एवं चेकिंग के दौरान आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाय। डीएम ने सीमा पर स्थित होटल, धर्मशाला व लॉजों में ठहरने वाले व्यक्तियों से पूछ-ताछ, उनके आवागमन के प्रयोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका अभिलेखीकरण करने का सुझाव दिया। बैठक के अन्त अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा फोटो सेशन में शामिल हुए।
बैठक में भारत की ओर से जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, आईएफएससीपी कतर्नियाघाट कीर्ति चौधरी, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ नानपारा प्रद्युमन सिंह, एसएसबी 42वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेण्ट पार्थ सारथी राय, 59वीं के अभिनव कश्यप, 70वीं के सचिन कुमार, कस्टम अधीक्षक रूपईडीहा दिनेश धमीजा, अधीक्षक आईबी के पी.के. श्रीवास्तव, बीओआई आर.ए. सिंह, पीक्यूएस रूपईडीहा के डीसी उपाध्याय, तहसीलदार नानपारा अजय कुमार यादव, एआरटीओ ओपी सिंह, एएसआईओ टी.एन. सिंह, एसआई एलआईयू के राम प्रसाद यादव, निरीक्षक यूपी एटीएस कुलदीप ंिसह गौड़ आबकारी निरीक्षक विमल मोहन वर्मा, आरओ रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
नगर पंचायत से ईओ रूपईडीहा रंग बहादुर सिंह, एसओ रूपईडीहा ददन सिंह, एसओ नवाबगंज स्नेहा यादव एवं नेपाल की ओर से सीडीओ बांक खगेन्द्र प्रसाद रीजल, सीडीओ बर्दिया रूद्र देवी शर्मा, एसपी बर्दिया केदार खनल, एसपी एपीएफ चित्रांगत दहाल 31वीं बटालियन बर्दिया, बिमल दांगी, एसपी एपीएफ 30वीं बटालियन बांके, डीआर भण्डारी डिप्टी एसपी, बांके, प्रदीप भट्टाराई, डिप्टी एसपी एपीएफ नेपाल, उपेन्द्र बहादुर भट्टाराई, इन्स्पेक्टर, नेपाल पुलिस उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :भागलपुर बिहार*१०/०१/२०२५*आरपीएफ ने 118 बोतल शराब की बरामद
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक
अभिषेक शुक्ला, बहराइच। विश्व की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड रिसिया में बी-पैक्स लिमिटेड मटेरा हेतु प्रस्तावित 1000 एम.टी. क्षमता गोदाम के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था एन.बी.सी.सी. द्वारा तैयार किये गये डी.पी.आर., गोदाम स्थान, क्षमता एवं प्रस्ताव इत्यादि पर विचार विमर्श के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित जिला सहकारी विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता संजीव तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला को-आपरेटिव बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेश कुमार मिश्र, खाद्य विपणन अधिकारी रूपेश कुमार सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :लखनऊ में तैनात सिपाही के पिता को बदमाशों ने मारी गोली।
माहवार निर्णित हुए स्टाम्प कमी के 62 वाद
न्यायालय पर सीधे जमा कराये गये 01 करोड़ 36 लाख 58 हज़ार 332 रूपये
अतुल त्रिपाठी, बहराइच। वर्ष 2024 में 01 जनवरी से 31 दिसम्बर 2024 तक न्यायालय जिलाधिकारी पर स्टाम्प कमी से सम्बन्धित कुल 62 वाद निर्णित हुए जिसमें रू. 02 करोड़ 88 लाख 56 हज़ार 778 स्टाम्प कमी आरोपित किया गया। निर्णित 62 वादों में न्यायालय पर सीधे रू. 01 करोड़ 36 लाख 58 हज़ार 332 जमा कराये गये तथा शेष धनराशि रू. 01 करोड़ 51 लाख 98 हज़ार 446 की वसूली हेतु वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।
माहवार निर्णित वादों की बात की जाय तो माह जनवरी में निर्णित 07 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 6,51,580=00 के सापेक्ष रू. 3,73,170=00 जमा कराये गये। इसी प्रकार फरवरी में निर्णित 04 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 9,69,388=00 के सापेक्ष रू. 8,76,458=00, मार्च में निर्णित 06 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 24,63,740=00 के सापेक्ष रू. 21,46,004=00, अप्रैल में निर्णित 03 वादों में कुल आरोपित स्टाम्प कमी रू. 11,01,270=00, मई में निर्णित शून्य वाद के सापेक्ष जमा करायी गई धनराशि रू. 29,747=00, जून में निर्णित 05 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 14,05,160=00 के सापेक्ष रू. 18,66,696=00, जुलाई में निर्णित 08 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 34,63,390=00 के सापेक्ष रू. 30,57,602=00 जमा कराये गये।
माह अगस्त में निर्णित 03 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 8,63,510=00 के सापेक्ष रू. 15,21,767=00, सितम्बर में निर्णित 02 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 21,91,450=00 के सापेक्ष रू. 22,23,392=00, अक्टूबर में निर्णित 06 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 16,02,680=00 के सापेक्ष रू. 8,28,815=00, नवम्बर में निर्णित 07 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 71,89,540=00 के सापेक्ष रू. 1,96,300=00 तथा माह दिसम्बर में निर्णित 11 वादों में कुल स्टाम्प कमी रू. 69,55,070=00 के सापेक्ष रू. 5,38,381=00 इस प्रकार 01 जनवरी से 31 दिसम्बर 2024 तक निर्णित कुल 62 वादों में आरोपित स्टाम्प कमी रू. 02 करोड़ 88 लाख 56 हज़ार 778 के सापेक्ष न्यायालय पर सीधे रू. 01 करोड़ 36 लाख 58 हज़ार 332 जमा कराये गये तथा शेष धनराशि रू. 01 करोड़ 51 लाख 98 हज़ार 446 की वसूली हेतु वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें :क़रीब 7:30 बजे सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर घने कोहरे के कारण, दुर्घटना हुई, दो व्यक्ति हुए घायल।
राजकीय आईटीआई में 15 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
शक्ति सिंह, रूपईडीहा / बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में 15 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजक श्रीराम पिस्टन द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में भारत की प्रतिष्ठित कंपनी श्रीराम पिस्टन द्वारा फिटर, मशीनिस्ट और टर्नर के पदों पर 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई उत्तीर्ण तथा इंटर मीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी उनकी योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 15 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे राजकीय आईटीआई परिसर में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।
यह भी पढ़ें :जिला के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद एन एच 727बी मुआवजा आंदोलन पूर्व विधायक के कहने पर स्थगित