इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी का हुआ भव्य स्वागत, ग्रामीणों में भारी उत्साह
हाथ के पंजा पर वोट की अपील,घोषणा पत्र के अनुसार गठबंधन की नीतियों को बताकर अपनें पक्ष में वोट की अपील
कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर।लोकसभा का चुनाव अपने चरम सीमा पर है, देवरिया लोकसभा क्षेत्र में 01 जून को मतदान होने जा रहा है। सभी दलों की प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। चुनावी घोषणा पत्र के लोक लुभावन वादों से जनता को अपनें पार्टी और पार्टी प्रत्याशी के जीत के लिए प्रचारित और अन्य डिजिटल माध्यमों से प्रसारित करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें :चुनाव में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई

इसी क्रम में फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के बिहार सीमावर्ती दुदही ब्लॉक के ग्राम तिलका पट्टी में हरेंद्र यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने शनिवार के दिन गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हाथ के पंजा पर वोट की अपील करते हुए अपनी पार्टी की घोषणा पत्र के अनुसार गठबंधन की नीतियों को लोगों के बीच बताने का कार्य किया।
इस अवसर पर पूर्व समाजवादी जिला अध्यक्ष कुशीनगर मोहम्मद इलियास अंसारी सहित तिलका पट्टी गांव के समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :चुनाव में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई