इंटरमीडिएट कॉलेज गाज़ीपुर ने NEET चयनित छात्रा का किया सम्मान

NEET परीक्षा में 656 अंक प्राप्त कर MBBS के लिए चयनित हुई निधु गुप्ता

समीर आलम, जिला संवाददाता : कुशीनगर। तमकुहीराज क्षेत्र अनर्गत गाजीपुर में स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज गाजीपुर में NEET परीक्षा में 656 अंक प्राप्त कर MBBS के लिए चयनित निधु गुप्ता तथा उनके पिता योगेंद्र गुप्ता को माला पहनाकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :हेल्थ सेक्टर में योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि, 35 हेल्थ यूनिट्स को मिला ‘एनक्वास’

फोटो कैप्शन -चयनित निधु गुप्ता  अपनें अभिभावक और शिक्षिको के साथ विद्यालय कैम्पस में सम्मनित होते हुए 

इंटरमीडिएट कॉलेज गाज़ीपुर की होनहार व पूर्व छात्रा निधु गुप्ता हाई स्कूल की परीक्षा 85% तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 79% के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था।

चयनित निधु गुप्ता ने सभी गुरुजनों से आशीर्वाद लिया और अपने सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, गुरुजनों का आशिर्वाद तथा अपने माता-पिता के सहयोग को बताया। इस अवसर पर प्रबंधक दल्लू प्रसाद यादव आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर इंजीनियर आनंद कुमार यादव, प्रधानाचार्य सवरू यादव , एन. डी. शाही , हरकेश कुशवाहा, डॉ. विनोद यादव , श्री हरकेश सिंह , केडी सिंह कुशवाहा , अंजय गौतम एवं अन्य सभी सम्मानित अध्यापकगण और क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :हेल्थ सेक्टर में योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि, 35 हेल्थ यूनिट्स को मिला ‘एनक्वास’