आयुक्त ने अफसरो, जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, राहत बचाव कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

सभी विभाग अंतरविभागीय समन्वय से फील्ड में सक्रियता बढ़ाएं - आयुक्त डॉ रोशन जैकब

आयुष पाण्डेय, जिला संवाददाता : लखीमपुर खीरी/ उप्र। बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो संग की। बैठक में विधायक मंजू त्यागी, शशांक वर्मा, अमन गिरी, विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :बाढ़ प्रभावित गांवों का सपा नेता डॉ उदयनारायण गुप्ता ने किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जाना उनका हाल

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने तहसीलवार एसडीएम से बाढ़ से प्रभावित गांवो की संख्या, उनके बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयास, प्रदान की जाने वाली सहायता जानी। अफसरों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। कंट्रोल रूम में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य महकमें की प्रतिनिधियों की भी राउंड क्लॉक ड्यूटी लगाई जाए, जो अपने विभाग के प्रतिनिधियों की फील्ड में उपस्थिति, सक्रियता को सुनिश्चित कराते हुए प्राप्त फोन कॉल्स पर क्विक रेस्पॉन्ड करेगे। क्षेत्र में लेखपाल तो काफी सक्रिय, सजग होकर काम कर रहे हैं। ग्राम सचिवों को भी प्रभावित ग्रामों मे राहत कार्यों में लगाया जाए। सीवीओ को बंधो पर पशुओं के लिए चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि सभी प्रभावित गांवों में खाद्यान्न किट का जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में जल्द वितरण सुनिश्चित कराए। मदद के नजरिए भाव से प्रभावित फसलों का सर्वे समय से करवाया जाए। कोई भी प्रभावित व्यक्ति सर्वे से वंचित न रहने पाए। एसडीएम-तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र में कटान वाले गांव को नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराए। बाढ़ खंड के अफसरों को डेजिंग प्रोजेक्ट बनाने और कटान की स्थिति में इमरजेंसी फ्लड फाइटिंग वर्क कराने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

आयुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिए कि बंधे पर स्वास्थ्य शिविर लगवाने के निर्देश दिए। प्रभावित क्षेत्रमें एकरूपता के साथ खाद्यान्न किट का वितरण में तेजी लाएं। जलमग्न गांव में आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सभी विभाग अंतरविभागीय समन्वय से फील्ड में सक्रियता बढ़ाएं। निर्देश दिए कि तहसील प्रशासन विस्थापित परिवारों के लिए जमीन ढूंढने के साथ उनके आवास के लिए जरूरी प्रस्ताव तैयार कर ले।

बैठक में विधायक मंजू त्यागी, अमन गिरी, शशांक वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी ने भी बाढ़, कटान से बचाव के लिए अपने अमूल्य सुझाव देकर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। बैठक के अंत में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आयुक्त के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज की बैठक में जो मार्गदर्शन, दिशा निर्देश मिले हैं। उनका अनुपालन करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सक्रियता, संवेदनशीलता के साथ पूरी टीम द्वारा सतत राहत और बचाव कार्य किया जाएगा। बाढ़ का सामना कर रहे प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, सभी एसडीएम, बीडीओ, पंचायती राज पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, बाढ़ खंड, विद्युत सहित सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :बाढ़ प्रभावित गांवों का सपा नेता डॉ उदयनारायण गुप्ता ने किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जाना उनका हाल