आभूषण की दुकान में दिन दहाड़े सात लाख की आभूषण की असहला के बल पर लूट
वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद, आवश्यक कार्यवाही में जुटी पुलिस
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। पुलिस क्षेत्राधिकार तमकुही राज के सर्किल क्षेत्र स्थानीय थाना अंतर्गत दाहूगंज बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान में बुधवार के दिन लगभग 11 बजे दिनदहाड़े दो युवकों द्वारा आभूषण खरीदने के बहाने लगभग 7 लाख की आभूषण की लूट का मामला प्रकाश में आया है। दुकानदार द्वारा तमकुही राज थाने में तहरीर देकर प्राथमिक दर्ज करते हुए घटना की पर्दाफाश का गुहार लगाई गई है।
मिली जानकारी अनुसार दाहुद गंज बाजार में दशरथ वर्मा पुत्र बांकेलाल निवासी थाना सेवरही नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 पटेल नगर सेवरही की आभूषण की दुकान लगभग 2 वर्षों से स्थित है। बुधवार के दिन दिनदहाड़े आभूषण की दुकान में घटना को अंजाम देते हुए दो युवक आभूषण खरीदने के लिए पहुंचे तथा दुकानदार के पोते अंश वर्मा से आभूषण निकलवा कर देखने लगे सभी आभूषणों का मूल्य जुड़वाने लगे जिसमें लगभग 7 लाख की कुंज ज्वेलर्स द्वारा बिल बनाई गयी। जिसमें मंगलसूत्र नथिया बाली टॉप्स इत्यादि आभूषण बैग में रखवा कर पैसा देने के नाम पर दोनों व्यक्ति असलहा निकालकर जान से मारने से मारने की धमकी देने हुए लहराते हुए आभूषण लेकर चंपत हो गए।
दुकानदार के अनुसार असलहा की डर से शोर नहीं मचा पाया। आसानी से दिन दहाड़े आभूषण की दुकान से लूट को अंजाम देते हुए लुटेरे चले गए। यह घटना इस क्षेत्र में दिन दहाड़े पहली बार आभूषण की दुकान में घटित हुई है। जिसको लेकर बाजार के अन्य व्यवसायियों में घोर क्षोभ एवं आक्रोश प्राप्त है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के विधानसभा विधायक दल के नेता डॉ उदय नारायण गुप्ता सहित बड़े संख्या में लोग दाहूगंज बाजार में पहुंचकर तमकुही राज पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।