आठवीं की मान्यता पर इंटर तक की क्लास संचालित, बीईओ ने जताई नाराजगी
विद्यालय से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए प्रबंधक को दिए निर्देश
ओमप्रकाश भास्कर, क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर जोन : मंसाछापर/कुशीनगर। विशुनपुरा बीईओ ने शुक्रवार को मंसाछपर क्षेत्र के जटहां बाजार में संचालित निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय बिना मान्यता तो वहीं दूसरे विद्यालय में आठवीं की मान्यता पर इंटर तक की क्लास संचालित हो रही थी । इसको गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
यह भी पढ़ें :पीड़िता ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए तहरीर बदलवाने का भी लगाया आरोप, छेड़खानी का केस दर्ज
विशुनपुरा बीईओ जयंत भारती शुक्रवार की सुबह जटहां बाजार के मदर टेरेसा स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल संचालक मान्यता से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। बीईओ ने विद्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए नामांकित विद्यार्थियों का पास के विद्यालय में नामांकन कराने और विद्यालय से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए प्रबंधक को निर्देश दिया।
उसके बाद बीईओ जटहा बाजार में संचालित समाज कल्याण शिक्षा निकेतन पहुंचे। यह विद्यालय आठवीं तक की मान्यता पर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित मिलीं। बीईओ ने नाराजगी जताते हुए हाईस्कूल और इंटर की कक्षाओं का संचालन तत्काल बंद करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें :पीड़िता ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए तहरीर बदलवाने का भी लगाया आरोप, छेड़खानी का केस दर्ज