आकाशवाणी परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर दिया गया स्वच्छ रहने का संदेश

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत माननीय नरेंद्र मोदी जी ने की स्वच्छता के लिए एक घंटा की अपील।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी) TV9भारत समाचार  (ओबरा)।  स्वच्छता अभियान के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता के लिए एक घंटा की अपील के संदर्भ में देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत आकाशवाणी ओबरा परिसर में कार्यक्रम प्रमुख सचिन वर्मा व स्वच्छता नोडल अधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें :पिस्टल दिखाकर छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी फरार

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं। आमजन से भी अपने घरों और आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की अपील की गई। इस अवसर पर आकाशवाणी ओबरा में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इस मौके पर आरती वाजपेई, बबीता बत्रा, वंदना भट्ट, साजिदा बेगम, रानी राजश्री  कृति सिन्हा, आशीष वर्मा, लक्ष्मी सिंह, संजीव चौधरी, ममता पाठक, सुधा कुमारी, सरिता सिंह, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : पिस्टल दिखाकर छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी फरार