आईजी ने पुलिस कार्यालय की समस्या शाखाओं का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एसपी की उपस्थिति में व्यवस्था बेहतर रखने के दिए निर्देश
दुर्गेश राय,जिला प्रभारी : कुशीनगर। लगातार दूसरे दिन भी कुशीनगर जिले में आईजी जे. रविंद्र गौंड़ का दौरा जारी रहा। एसपी धवल जायसवाल की उपस्थिति में आईजी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय की समस्या शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ व्यवस्था बेहतर रखने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें :भ्रष्टाचार : ग्रामीणों के विरोध पर सड़क निर्माण में जांच के दौरान मिली अनियमितता
आईजी ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, पेशी क्षेत्राधिकारी लाइन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, एएचटीयू, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आगंतुक हेल्पडेस्क, आईजीआरएस शाखा, डीसीआरबी, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जनशिकायत प्रकोष्ट,विशेष जांच प्रकोष्ठ, साइबर सेल, सीसीटीएनएस, मॉनीटरिंग सेल और वाचक कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी लिए और अभिलेखों को दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही उनके कार्यों के संपादन में यदि किसी तरह की समस्या आ रही हो तो अपनी समस्याओं को तत्काल अधिकारियों के समक्ष रखें जानें को कहा जिससे समस्याओं का त्वरित निदान कराया जायेगा।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर उमेशचंद्र भट्ट, क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह,क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा और प्रतिसार निरीक्षक सहित समस्त पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही ।
यह भी पढ़ें :भ्रष्टाचार : ग्रामीणों के विरोध पर सड़क निर्माण में जांच के दौरान मिली अनियमितता