आईआरसीटीसी की वेबसाइट में सेंध मारकर टिकट बनाने वाला धंधेबाज गिरफ्तार

आरोपी के पास से 13 हजार 667 रुपये कीमत के नौ अवैध रेल टिकट बरामद, जेल भेजा गया आरोपी

अभिमन्यु शर्मा, जिला प्रभारी : कप्तानगंज /कुशीनगर। आईआरसीटीसी की वेबसाइट में सेंध लगाकर रेल टिकट बनाने वालों की धर-पकड़ में जुटी आरपीएफ और अपराध शाखा भटनी की टीम ने बुधवार को कुशीनगर के पास से टिकट बनाने वाले धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 13 हजार 667 रुपये कीमत के नौ अवैध रेल टिकट बरामद किए गए हैं। टिकट बनाने में उपयोग किए जा रहे उपकरण को भी टीम ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें :पोल में करंट उतरने से बच्चे की मौत, बिजली उपकेंद्र पर शव रखकर हंगामा

आरपीएफ कप्तानगंज के एसआई गुलाब सरोज और अपराध शाखा भटनी के एसआई अरविंद कुमार ने संयुक्त टीम के साथ मंगलवार की शाम करीब 6:20 बजे कुशीनगर में सहज जन सेवा केंद्र पर छापा मारा। संचालक कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुंडेरा रतनपट्टी निवासी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से यात्रा शेष के चार टिकट, जिसकी कीमत 7612 और यात्रा समाप्ति के पांच टिकट, जिसकी कीमत 6054 रुपये को बरामद किया गया। इसके अलावा एक मोबाइल, एक कंप्यूटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर और एक माउस को बरामद किया गया।

आरपीएफ कप्तानगंज के एसआई गुलाब सरोज ने बताया कि आरोपी आईआरसीटीसी में अपना पर्सनल आईडी बनाकर और आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर को हैक कर अवैध टिकट बनाता था। प्रत्येक टिकट को 100 रुपये से 500 रुपये अतिरिक्त लेकर बेच देता था।

इस मामले में आरपीएफ ने आरोपी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जबकि इसके एक दिन पहले सोमवार को भी टीम ने एक सीएससी संचालक को अवैध रूप से टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें :पोल में करंट उतरने से बच्चे की मौत, बिजली उपकेंद्र पर शव रखकर हंगामा