अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 3आरोपी गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान *“ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस टीम द्वारा अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 3आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं।
यह भी पढ़े :सपा नेता पर ज़मीन कब्ज़ाने और धमकी देने का आरोप, पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार।
दिनांक 13.01.2025 को थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 अंकित सिंह हे0का0 सहनवाज अली द्वारा ग्राम बंकुल के बंकुल पुल के पास से अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व0 मोहन भगत ग्राम खलवा थाना नौतन जनपद सिवान, (बिहार) को अवैध देशी शराब ब्रान्ड बन्टी बबली प्रत्येक पाउच 200 ML कुल 63 लीटर व एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्प्लेन्डर प्लस वाहन संख्या UP53U8446 के साथ पुलिस टाम द्वारा गिरफ्तार करते हुए थाना श्रीरामपुर पर मु0अ0सं0- 09/2025 धारा – 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 14.01.2025 को श्रीरामपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर कल्याण सिहं सागर, उ0नि0 बलराम सिहं , हे0का0 हरिकेश गुप्ता, हे0का0 मनीष राय, हे0का0 मुकेश कुमार यादव एवं का0 उमेश चौहान द्वारा ग्राम बासोपट्टी के पास से अभियुक्तगण कृष्णा कुमार पुत्र स्व0 सुरेश राय साकिन लोधीपुर चिराग थाना डोरीगंज सारन जनपद छपरा बिहार, शैलेश राय पुत्र बच्चा राय साकिन लोधीपुर चिराग थाना डोरीगंज सारन जनपद छपरा बिहार को एक 10 पहिया वाहन टाटा ट्रक संख्या BR04GB 4963 पर फर्जी न0 प्लेट लगाकर 64 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ब्रान्ड 8 PM व्रिक पैक (42 पेटी) व ब्रान्ड आफिसर च्वाईस टेट्रा पैक (22 पेटी ) प्रत्येक पेटी मे कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 180 ML कुल 552 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए थाना श्रीरामपुर पर मु0अ0सं0- 10/2025 धारा – 318(4), 338, 336(3), 340(2), 341(2), 61(2) बीएनएस0 व 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े :सपा नेता पर ज़मीन कब्ज़ाने और धमकी देने का आरोप, पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार।