अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने अपने ब्रेन हेमरेज के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा
जब तक मैं जिंदा हूं मेरी ईमानदारी और विश्वास जिंदा रहेगी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। भागलपुर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर गुजारिश करते हुए कहां है। कि मुझे दिनांक 5 सितंबर 2023 को रात के 10:00 बजे अचानक मेरा ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिससे मेरा बाया हाथ और पैर ने काम करना बंद कर दिया था और मुंह से बोली भी निकालना भी खराब हो गई थी। उसी वक्त मेरे परिवार के लोगों ने भागलपुर के डॉक्टर के पास ले जाकर मुझे दिखाया।
यह भी पढ़ें : अपनी इच्छाओं को बच्चों पर ना थोपें
डॉक्टर ने तुरंत मेरे सर का सीटी स्कैन करवाने को कहा, डॉक्टर ने सीटी स्कैन को देखकर बताया कि आप के सर में खून के थक्के जमा हो गए हैं। इसलिए आपका इलाज भागलपुर में मुमकिन नहीं है। इसलिए आपको तुरंत सिलीगुड़ी जाना होगा, नहीं तो आपकी बीमारी और ज्यादा बढ़ जाएगी। जिससे आगे आपको ज्यादा परेशानी होगी। परिवार के लोग उसी वक्त हमें इलाज के लिए सिलीगुड़ी लेकर चले गये। दिनांक 6 सितंबर 2023 को सुबह सिलीगुड़ी के नोटिया अंबुजा अस्पताल सुबह 7:00 बजे पहुंच गये, वहां पर नंबर लगा दिया गया। डॉक्टर साहब ने मुझे 10:00 बजे सुबह देख कर अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया । तीन दिनों तक वहीं भारती रहा। डॉक्टर साहब के इलाज से मुझे यह फायदा हुआ कि मेरा हाथ पैर काम करने लगा और धीरे-धीरे चलने लगा। डॉक्टर साहब ने नियमित दवा खाने के साथ फिजियोथैरेपी करवाने को भी कहा है। श्रीमान सिलीगुड़ी अस्पताल के इलाज में काफी पैसा घर वालों ने मुझ पर खर्च किया है। क्योंकि मेरे पास अपने इलाज पर खर्च करने के लिए एक भी पैसा नहीं था। क्योंकि मैं अपने जीवन के 25 वर्षों से भी ज्यादा समय सामाजिक सेवा के कार्य में ईमानदारी और विश्वास के सिवाय कुछ नहीं कमाया है और जब तक मैं जिंदा हूं मेरी यह इमानदारी और विश्वास जिंदा रहेगी। आप देश के सबसे ईमानदार और जमीनी नेता और प्रधानमंत्री हैं। जो जमीनी लोगों की भावनाओं को समझते हैं। आपसे मेरी गुजारिश करते हुए कहना है। कि मुझे अपने ओर से मदद करने की मेहरबानी करें। इस एहसान के लिए आपका में जिंदगी भर अहसानमंद रहूंगा।
यह भी पढ़ें : अपनी इच्छाओं को बच्चों पर ना थोपें