अमृत सरोवर योजना का लाभ नगर पंचायत तमकुही राज को नहीं मिला, पूरी तरह तालाब प्रदूषित
सांसद विधायक निधि से भी नहीं हो पायी पोखरे की सफाई घनी आबादी के बीच स्थित है पोखरा
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। तमकुही राज नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 यशोधारा नगर ,हरिहरपुर गांव में आराजी नंबर 1038/रकबा1-52डी के क्षेत्रफल में पोखरा की नाम से राजस्व खतौनी में स्थित पोखरा स्थित है। जिसमें वर्तमान समय में पोखरा के अंदर जलकुंभी, बेहाया तथा अगल-बगल झाड़ियां स्थित है। इस पोखरे की कायाकल्प के लिए भारत सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजना चलाई गई। परन्तु अमृत सरोवर योजना का लाभ आज तक नहीं मिला।
यह भी पढ़ें :आभूषण की दुकान में दिन दहाड़े सात लाख की आभूषण की असहला के बल पर लूट
जबकि यह क्षेत्र देवरिया संसदीय क्षेत्र तथा विधानसभा क्षेत्र 331 तमकुही राज में स्थित है वर्तमान विधायक एवं सांसद निधि के द्वारा भी इस पोखरी की कायाकल्प नहीं सँवर पायी, कारण की आज भी यह पोखरा जीर्ण तीर्ण अवस्था में चारों तरफ से घने आबादी के बीच में होने के बावजूद भी बदहाली का आंसू बहा रहा है।
नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने के बाद वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता वर्तमान उप जिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद्र को लेकर राजस्व टीम के साथ पोखरी का कुछ दिन पहले जायजा भी लिया है। परंतु अफसोस इस बात की है कि आज तक इस पोखरे की सफाई की तरफ कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है।
इस पोखरे के तट पर छठ प्रतिमाएं स्थापित है। जहां पर छठ पूजा का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गत वर्ष पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल का भी इस स्थान पर आगमन हुआ था। छठ मेला के अवसर पर काफी भीड़ यहां एकत्रित होती है। नगर की सभी छठ व्रती महिलाएं इसी पोखरा की घाट पर उगते एवं डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर के छठ व्रत करती चली आ रही हैं। नगर पंचायत के द्वारा छठ स्थान की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। परंतु पोखरा की स्थिति अमृतसर योजना के लिए तरस रही है।
यह भी पढ़ें :आभूषण की दुकान में दिन दहाड़े सात लाख की आभूषण की असहला के बल पर लूट